रांचीः झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने रांची विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेज खोलने के लिए पत्र भेजा है. 4 मार्च से रांची विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेज खोल दिए जाएंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से भी तमाम कॉलेजों के लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- RU का ऑनलाइन दीक्षांत समारोह संपन्न, 62 गोल्ड मेडल में से 40 पर छात्राओं का रहा कब्जा
आठवीं से लेकर 11वीं तक की कक्षाएं शुरू
राज्य सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से आठवीं से लेकर तमाम सीनियर विद्यार्थियों के लिए स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थान खोले जाने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी कर दी गई है. हालांकि सोमवार को आठवीं से लेकर 11वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर शुरू हुई हैं. दूसरी ओर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी खोल दिए गए हैं. रांची विश्वविद्यालय के एक भी कॉलेज सोमवार से नहीं खुला. विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पत्र नहीं मिला था.
कॉलेज जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य
सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग ने रांची विश्वविद्यालय को इससे संबंधित पत्र भेज दिया है और एक निर्देश भी जारी किया है. इसके तहत विश्वविद्यालय 2 से 3 मार्च को तमाम कॉलेजों में सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई की व्यवस्था करेगा. 4 मार्च से रांची विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए कॉलेज प्रबंधन तमाम तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाएगा. आपात स्थिति पाए जाने पर चिकित्सकों के साथ भी संपर्क करेंगे. कॉलेज परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के साथ ही कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. वहीं अभिभावक की अनुमति भी कॉलेज जाने के लिए जरूरी की गई है.
22 पीजी विभाग, 15 अंगीभूत कॉलेज और 57 एफिलिएटिड कॉलेज खुलेंगे
वर्तमान में आरयू के तहत 22 पीजी विभाग, 15 अंगीभूत कॉलेज और 57 से अधिक एफिलेटेड कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इसमें विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए विशेष तौर पर कॉलेज प्रबंधकों को वॉलंटियर नियुक्त करने का निर्देश भी जारी हुआ है. दूसरी ओर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी आदेश दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले हॉस्टल भी खोले जाएंगे. इस दौरान हॉस्टल को भी पहले सेनेटाइज करना जरूरी है.