रांची: झारखंड के ज्यादातर जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. हिन्दी के भादो मास में अच्छी बारिश की संभावना बनी रहती है. उसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके मद्देनजर रांची के मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव को बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update Jharkhand: झारखंड में 11 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून, कई इलाकों में बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो फिलहाल समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर की ओर दक्षिण-पश्चिम डेयरेक्शन में झुका हुआ है. मौसम केंद्र के मुताबिक 14 सितंबर से 16 सितंबर तक राज्य से ज्यादातर इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. 17 सितंबर को भी राज्य के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. 14 सितंबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि 15 सितंबर को राज्य के पश्चिमी और मध्य के कुछ भागों में भारी बारिश का अंदेशा है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जतायी गई है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023
मौसम केंद्र का अनुमान है कि यह ओड़िशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर अगले तीन दिनों में मूव कर सकता है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. हालांकि पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर होने के बावजूद राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड हुई है. सबसे ज्यादा चतरा में 35 मिमी रिकॉर्ड हुई है. पिछले 24 घंटे में देवघर में सबसे ज्यादा 37 डिग्री और रांची में सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023
आज पाकुड़, देवघर, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात की संभावना के मद्देनजर किसानों को खेत और पेड़ के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2023