ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव में आलमगीर आलम संभालेंगे कांग्रेस के अभियान की कमान, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई - Alamgir Alam will lead the Congress campaign

झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम प. बंगाल चुनाव में कांग्रेस के अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे.पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से उन्हें पश्चिम बंगाल इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है. इसको लेकर आलमगीर आलम ने कांग्रेस अध्यक्ष का आभार जताया है.

Alamgir Alam will lead the Congress campaign in Bengal election
बंगाल चुनाव में आलमगीर आलम संभालेंगे कांग्रेस के अभियान की कमान
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:12 PM IST

रांची: प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम प. बंगाल चुनाव में कांग्रेस के अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से उन्हें पश्चिम बंगाल इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है. आलम को प. बंगाल चुनाव में अहम जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने उन्हें बधाई दी है. प्रदेश प्रवक्ताओं ने गुरुवार को आलमगीर आलम से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर बधाई दी.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आलमगीर आलम की पकड़ बांग्ला भाषा पर भी है. इसका फायदा उन्हें पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी के अभियान संचालन में मिलेगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, ग्रामीण विकास मंत्री उस पर खरे उतरेंगे. कांग्रेस के एक प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की पहचान देश में पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में होती है और पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल के विभिन्न मुस्लिम अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी वे लगातार भ्रमण करते हैं और उस इलाके की राजनीति, सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों की उन्हें बखूबी जानकारी है. इसीलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-त्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान

राष्ट्रीय नेताओं का जताया आभार
इधर आलमगीर आलम ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्होंने बंगाल में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

रांची: प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम प. बंगाल चुनाव में कांग्रेस के अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से उन्हें पश्चिम बंगाल इलेक्शन कैंपेन मैनेजमेंट के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है. आलम को प. बंगाल चुनाव में अहम जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने उन्हें बधाई दी है. प्रदेश प्रवक्ताओं ने गुरुवार को आलमगीर आलम से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर बधाई दी.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आलमगीर आलम की पकड़ बांग्ला भाषा पर भी है. इसका फायदा उन्हें पश्चिम बंगाल चुनाव में पार्टी के अभियान संचालन में मिलेगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, ग्रामीण विकास मंत्री उस पर खरे उतरेंगे. कांग्रेस के एक प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की पहचान देश में पार्टी के बड़े चेहरे के रूप में होती है और पाकुड़ से सटे पश्चिम बंगाल के विभिन्न मुस्लिम अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी वे लगातार भ्रमण करते हैं और उस इलाके की राजनीति, सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों की उन्हें बखूबी जानकारी है. इसीलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-त्रिपक्षीय समझौते से सरकार का अलग होना सही फैसला, मंत्री आलमगीर आलम का बयान

राष्ट्रीय नेताओं का जताया आभार
इधर आलमगीर आलम ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्होंने बंगाल में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.