रांचीः हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद के शपथ के दौरान 29 दिसंबर को कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के साथ-साथ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें- उमाशंकर अकेला को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग, कहा- कांग्रेस का गढ़ होेने के बाद भी नहीं हुआ इलाके का विकास
कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस कोटे से दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं अन्य मंत्रियों के नाम पर मुहर 30 दिसंबर को दिल्ली में आलाकमान बैठक कर लेगा. आलमगीर आलम तीसरी बार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 65 हजार मतों से जीत हासिल कर रिकॉर्ड भी दर्ज किया है.