रांची/सिल्ली: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में जिले के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शिक्षक सम्मान समारोह के बहाने राजनीतिक रूप से लोगों को एकजुट करने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 8-10 लोगों ने मिलकर ले ली जान
10 लाख की राशि देने का वादा
सिल्ली के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में तीन हजार शिक्षकों के सम्मान में सुदेश महतो ने शिक्षकों को 10 लाख की राशि देने का वादा कर शिक्षकों के लिए एक एसोसिएशन बनाने का निर्देश दिया, साथ ही पढ़ाई में बेहतर करने वाले छात्रों के लिए अलग से 10 लाख की सहायता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि होनहार छात्रों के लिए खुलने वाले सेंटर बच्चों के बौद्धिक विकास को आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा.
शिक्षकों में खुशी
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा के तीन हजार कार्यरत और सेवानिवृत शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया. इसके अलावा रिटायर्ड शिक्षकों के लिए सिल्ली विधानसभा में एक एसोसिएशन बनाकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योगदान करने की भी अपील की.