ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने पिता के नाम की खाई झूठी सौगंध, अब जनता लेगी हिसाब- हिमंता

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन पर तगड़ा प्रहार किया है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma Election rally in Seraikela regarding Jharkhand Assembly Elections 2024
सरायकेला में असम सीएम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

सरायकेलाः असम सीएम सह झारखंड में बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिता के नाम को बेचने वाले हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को ठगा है. क्योंकि 2019 में चुनाव प्रचार में उन्होंने अपने पिता की सौगंध खाकर गरीबों का भला करने का वादा किया था. सरकार में आने से पहले 5 हजार प्रति माह बेरोजगारों को भत्ता देने 1 लाख खाते में भेजने जैसे कई झूठे वादे किए. आदिवासियों के साथ भी हेमंत सरकार ने फरेब किया है.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भाषण (ETV Bharat)

असम सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी घोषणा में कहा था कि झारखंड के गरीबों को शादी में सोने के सिक्के देंगे नहीं तो पैसों की सौगात मिलेगी. लेकिन गरीबों के हिस्से का सारा पैसा और सोना आलमगीर आलम की तिजोरी से मिला. हेमंत सोरेन ने आलमगीर आलम इरफान अंसारी जैसे लोगों को अमीर बनने का काम किया. लेकिन झारखंड की जनता को वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर छोड़ दिया.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन भाजपा और प्रधानमंत्री पर ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं. ईडी, सीबीआई किसी गरीब के घर में नहीं जाती. जनता के हक का पैसा करने वाले आलमगीर आलम जैसे नेताओं के पीछे पड़ती है तो हेमंत को तकलीफ होती है.

भाजपा की सरकार बनी तो सास-बहू को सम्मान

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आती है तो वृद्ध महिलाओं को मिलने वाले एक हजार पेंशन की राशि को बढ़ाकर ढाई हजार रुपए किया जाएगा. वहीं महिलाओं को गोगो दीदी योजना से जोड़कर 21 सौ उनके खाते में भेजे जाएंगे. सास और बहू के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. हर एक महीने उनके खाते में निर्धारित राशि भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज झारखंड में केवल हेमंत और कल्पना खुश हैं. बेरोजगारों को नौकरी न देकर केवल 1 हजार खाते में भेज कर उनका अपमान किया जा रहा है. बीजेपी वृद्ध, महिला, युवा हर तबके का ख्याल रखेगी. सीजीएल परीक्षा रद्द कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को धकेल कर जेल भेजेंगे.

बता दें कि खरसावां में आयोजित चुनावी जनसभा में झामुमो में गए बास्को बेसरा ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, जवाहरलाल बानरा, अभिषेक आचार्य समेत भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीएम मोहन यादव का कड़ा प्रहार, कहा- हेमंत सरकार और कांग्रेस ने रांची को कराची बना दिया

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

सरायकेलाः असम सीएम सह झारखंड में बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पिता के नाम को बेचने वाले हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को ठगा है. क्योंकि 2019 में चुनाव प्रचार में उन्होंने अपने पिता की सौगंध खाकर गरीबों का भला करने का वादा किया था. सरकार में आने से पहले 5 हजार प्रति माह बेरोजगारों को भत्ता देने 1 लाख खाते में भेजने जैसे कई झूठे वादे किए. आदिवासियों के साथ भी हेमंत सरकार ने फरेब किया है.

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भाषण (ETV Bharat)

असम सीएम हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी घोषणा में कहा था कि झारखंड के गरीबों को शादी में सोने के सिक्के देंगे नहीं तो पैसों की सौगात मिलेगी. लेकिन गरीबों के हिस्से का सारा पैसा और सोना आलमगीर आलम की तिजोरी से मिला. हेमंत सोरेन ने आलमगीर आलम इरफान अंसारी जैसे लोगों को अमीर बनने का काम किया. लेकिन झारखंड की जनता को वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल कर छोड़ दिया.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन भाजपा और प्रधानमंत्री पर ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं. ईडी, सीबीआई किसी गरीब के घर में नहीं जाती. जनता के हक का पैसा करने वाले आलमगीर आलम जैसे नेताओं के पीछे पड़ती है तो हेमंत को तकलीफ होती है.

भाजपा की सरकार बनी तो सास-बहू को सम्मान

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आती है तो वृद्ध महिलाओं को मिलने वाले एक हजार पेंशन की राशि को बढ़ाकर ढाई हजार रुपए किया जाएगा. वहीं महिलाओं को गोगो दीदी योजना से जोड़कर 21 सौ उनके खाते में भेजे जाएंगे. सास और बहू के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे. हर एक महीने उनके खाते में निर्धारित राशि भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज झारखंड में केवल हेमंत और कल्पना खुश हैं. बेरोजगारों को नौकरी न देकर केवल 1 हजार खाते में भेज कर उनका अपमान किया जा रहा है. बीजेपी वृद्ध, महिला, युवा हर तबके का ख्याल रखेगी. सीजीएल परीक्षा रद्द कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को धकेल कर जेल भेजेंगे.

बता दें कि खरसावां में आयोजित चुनावी जनसभा में झामुमो में गए बास्को बेसरा ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, जवाहरलाल बानरा, अभिषेक आचार्य समेत भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीएम मोहन यादव का कड़ा प्रहार, कहा- हेमंत सरकार और कांग्रेस ने रांची को कराची बना दिया

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लातेहार में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- आदिवासियों और दलितों का विकास नहीं देखना चाहती भाजपा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.