रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही सदन के बाहर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. आजसू विधायक लंबोदर महतो इसी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. लंबोदर महतों के इस विरोध प्रदर्शन को सत्ताधारी दल के विधायक स्टीफन मरांडी ने भी समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें- 1932 का खतियान लागू नहीं हुआ तो कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी सरकार: पूर्व विधायक अमित महतो
जल्द से जल्द स्थानीय नीति को लागू करने की मांग: प्रदर्शन कर रहे आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य को बने हुए 21 साल हो गए हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां पर स्थानीय नियोजन नीति को लागू नहीं किया गया है. वहीं महागठबंधन के सरकार में शामिल पार्टियों का चुनाव के दौरान ये एजेंडा था कि पिछड़ों को आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन ये मुद्दा सरकार बनने के साथ ही समाप्त हो गया. लंबोदर महतो ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर आजसू पार्टी मुखर है और सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द 1932 के आधार पर झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति बने ताकि यहां के लोगों को लाभ मिल सके.
स्टीफन मरांडी ने किया समर्थन: वहीं आजसू विधायक के मांगों को जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने समर्थन करते हुए कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर या फिर अंतिम सर्वे के आधार पर झारखंड में स्थानीय नियोजन नीति परिभाषित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अंतिम सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति को जल्द परिभाषित करने की आवश्यकता है.