रांची: आजसू के केंद्रीय सभा की समीक्षात्मक बैठक राजधानी में हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समीक्षा की गई. बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक और केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने चुनाव के नतीजे और पार्टी मजबूती को लेकर चर्चा की. इस दौरान पार्टी नेताओं को सभी विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से लोगों को साथ जोड़कर काम करने को कहा गया.
विधानसभा चुनाव 2019 में आजसू ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ था, जिसमें आजसू को महज 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में उदासी छा गई थी, लेकिन सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को उदास और मायूस न रहने की सलाह दी है. पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीम सुदेश कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा का संचार किया है. उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी ने 2 सीटों पर ही जीत हासिल की हो, लेकिन 12 लाख से ज्यादा लोगों का प्यार पार्टी को मिला है.
इसे भी पढ़ें:- ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बोले विपक्षी विधायक- सरकार उठाए कड़े कदम
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा कराने को लेकर आजसू सड़क से लेकर सदन तक प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जो सरकार बनी है वह कई वादे के साथ सत्ता में आई है. ऐसे में किए गए वादे को लेकर हमेशा आवाज बनने का काम आजसू करेगी.