रांचीः रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) इंकलबी नौजवान सभा रांची की ओर से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन की तिथि बढ़ाने और संविदा कर्मियों के समर्थन में महेंद्र सिंह भवन काली मंदिर से दर्जनों छात्र युवाओं ने हाथ में तख्ती लेकर मार्च करते हुए एलबर्ट एक्का चौक पर प्रतिवाद सभा किया.
आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन की तिथि 25 जनवरी तक है. पिछ्ले साल 3.75 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. इस वर्ष मात्र 2,71 लाख छात्र आवेदन कर पाए हैं, पिछ्ले साल कि तुलना में लगभग 1 लाख छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं. लॉकडाउन के वजह से छात्रों की आर्थिक तंगी और ऑफिशियल काम बाधित होने की वजह से बहुत छात्रों जाति, आय, स्थानीय प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं हो सका है. अगर छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि नहीं बढ़ी तो छात्रों को पैसों की कमी की वजह से शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- पारा शिक्षकों ने मंत्रियों के आवास का किया घेराव, 10 फरवरी को सीएम के आवास को घेरेंगे
दूसरी तरफ कोरोना महामारी में ऑनलाइन शिक्षा पर सरकार जोर दे रही है. झारखंड के अधिकतर छात्रों के पास लैपटॉप, एंड्रॉयड फोन, बिजली नहीं है. ऐसी स्थिति में छात्रों को शिक्षा से वंचित होना पड़ा है, उनका एक सत्र बर्बाद हो गया, फिर भी स्कूल कॉलेज कैंपस में कक्षाएं बंद हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में चुनाव हुए लाखों कि रैलियां हुई सरकार को कोरोना नहीं दिखा सिर्फ छात्रों में ही कोरोना दिख रहा है. दूसरी तरफ छात्रों से परीक्षा और एडमिशन के नाम पर पैसे वसूला जा हैं. आइसा मांग करता है कि सभी छात्रों का फीस माफ हो, कक्षाएं शुरू करें. इस मार्च में आइसा से समी, तरुण, नौरीन, शीतल, निशा, शिल्पी, ब्रजेश, अनुज, ऋषित, मोइन, राजबाली, इकबाल समेत कई अन्य छात्र मौजूद रहे.