रांचीः वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी और झारखंड में अपनी ताकत को मजबूत करने में कांग्रेस लगी हुई है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस अब ओबीसी को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिशों में है. इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के ओबीसी विभाग की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और झारखंड प्रभारी डॉ रूपम यादव रांची दौरे पर है (AICC OBC Department National Coordinator in Ranchi).
इसे भी पढ़ें- 1932 और ओबीसी आरक्षण की SC नहीं कर सकता समीक्षा, सदन में सरकार ने बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट
शुक्रवार को डॉ. रूपम यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की (Dr Rupam Yadav Ranchi visit). जिसमें उन्होंने राज्य में ओबीसी समुदाय में कांग्रेस संगठन की पहुंच और उनकी समस्याओं को लेकर अब तक झारखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षात्मक बैठक की. इस मीटिंग के बाद उन्होंने कई अहम निर्देश राज्य के ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों को दिए (Congress OBC officials Meeting in Ranchi).
जातीय जनगणना के पक्ष में कांग्रेस का ओबीसी विभागः इस बैठक के बाद कांग्रेस के झारखंड ओबीसी विभाग के प्रभारी और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. रूपम यादव ने कहा कि किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए जरूरी होता है कि जिसके लिए योजनाएं बन रही हैं, उनकी संख्या कितनी है, उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति कैसी है, यह जानना जरूरी है. साथ ही देश में सबसे अधिक आबादी जिनकी है, इसकी जानकारी हो. इसलिए कांग्रेस का ओबीसी विभाग मांग करता है कि देश में ओबीसी की जातीय जनगणना हो. डॉ रूपम यादव ने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस राज्य सरकार के स्तर पर बिहार के तर्ज पर जातिगत जनगणना की मांग करती है.
ओबीसी से किए चुनावी वादे को पूरा कर रही कांग्रेसः कांग्रेस के ओबीसी विभाग की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ. रूपम यादव ने कहा कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का वादा कांग्रेस ने पूरा किया है. जिस भाजपा ने अपने शासनकाल में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 फीसदी कर दिया था, उसे फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया है. निकाय चुनाव में ओबीसी की हकमारी के सवाल पर डॉ रूपम यादव ने कहा कि ओबीसी समाज के साथ हकमारी नहीं होगी और इसके लिए वह उच्च स्तर पर वार्ता करेंगे.
डॉ रूपम ने कहा कि शुरू से ओबीसी समाज, कांग्रेस का मजबूत आधार रहा है लेकिन यह सच है कि कुछ वजहों से वह कांग्रेस से दूर चला गया है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि ओबीसी समाज के हक और अधिकार की आवाज को बुलंद कर संघर्ष के बल पर ओबीसी समाज को कांग्रेस की ओर आकर्षित किया जाए. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष अभिलाष साहू, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी राजेश चंद्र राजू, प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम सहित बड़ी संख्या में ओबीसी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.