ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय किसान मेला की तैयारी शुरू, 5-7 मार्च तक होगा आयोजन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 5 से 7 मार्च तक प्रादेशिक और राज्यस्तरीय किसान मेले के आयोजन किया जाएगा. इस साल मेले की मुख्य थीम 'ग्रामीण संपन्नता' रखी गई है.

agrotech farmers fair will organized in ranchi
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:40 AM IST

रांची: राजधानी से सटे राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय ने 5 से 7 मार्च तक प्रादेशिक और राज्यस्तरीय किसान मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हर साल राज्यस्तरीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन किया जाता है. साल 2020 में कोविड की वजह से इसका आयोजन नहीं किया जा सका था.

ये भी पढ़ें- दुमका: मिनी वाटर प्लांट एक वर्ष के अंदर हुआ खराब, पानी के लिए जनता परेशान


कैसे कर सकते हैं संपर्क

मेले के लिए पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया गया है. मेले में स्टॉल आवंटन के लिए इच्छुक बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यंत्र निर्माता, विक्रेता, बैंक और स्वयंसेवी संस्थान आदि विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय से संपर्क करें. स्टॉल बुकिंग के लिए जानकारी के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं.

  • 9431186515
  • 8578090105
  • 7004434601
  • 8235406223

इन नंबरों के अलावे deebauranchi@gmail.com मेल से संपर्क किया जा सकता है. स्टॉल का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा.


मेले की थीम 'ग्रामीण सम्पन्नता’

इस वर्ष मेले की मुख्य थीम कृषि उद्यमों के विविधिकरण ने 'ग्रामीण संपन्नता’ रखी गई है. मेले में पूर्वी राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के शोध और विस्तार संस्थानों, किसान, स्वयंसेवी संस्थाएं और कृषि पदाधिकारी भी भाग लेंगे. प्रदेश में स्थित आईसीएआर संस्थान, नाबार्ड, सभी जिलों के कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, समिति और आत्मा संस्थान और स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल होंगे.

इस तीन दिवसीय मेले में सब्जी, फल, फूल, औषधीय और सुगंधित पौधों से युक्त भव्य बागवानी प्रदर्शनी, गोवंश, भैंस, बकरी, सूकर, मुर्गी, बत्तख जैसे पशु-पक्षी प्रदर्शनी, किसान-वैज्ञानिक गोष्ठी और महिला कृषक गोष्ठी आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे.


कोविड -19 नियमों के साथ होगा मेले का आयोजन

बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव ने बताया कि मेले में झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के आईसीएआर संस्थानों के आलावा, विवि के कृषि, वानिकी और पशु चिकित्सा संकायों के सभी विभागों, प्रदेश के 24 कृषि विज्ञान केंद्रों, 3 क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों की ओर से लाभकारी कृषि तकनीकी और उत्पाद प्रदर्शनी के साथ तकनीकी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी. साथ ही राज्य के कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन निदेशालय के मॉडल को स्टॉल में प्रदर्शित किये जाएंगे. मेले में पूर्वी राज्यों से हजारों की संख्या में आने वाले किसान, कृषि पदाधिकारी, प्रसार कार्यकर्ता और कृषि से जुड़े हितकारक नवीनतम लाभकारी कृषि तकनीकों पर अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे. मेले में कोविड -19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना जरूरी होगा.

राज्यस्तरीय किसान मेला

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि मेले में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के मार्गदर्शन में किसान की आजीविका सृजन और पोषण सुरक्षा सबंधी प्रौद्योगिकी पर विशेष फोकस होगा. झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के कृषक समुदाय को कृषि, वानिकी, पशुपालन, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन, मत्स्य पालन, डेयरी प्रौद्योगिक और कृषि यंत्रीकरण आदि की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदेश का एकमात्र राज्यस्तरीय किसान मेला है, जिसके व्यापक सफलता के लिए सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी है.

रांची: राजधानी से सटे राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय ने 5 से 7 मार्च तक प्रादेशिक और राज्यस्तरीय किसान मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से हर साल राज्यस्तरीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन किया जाता है. साल 2020 में कोविड की वजह से इसका आयोजन नहीं किया जा सका था.

ये भी पढ़ें- दुमका: मिनी वाटर प्लांट एक वर्ष के अंदर हुआ खराब, पानी के लिए जनता परेशान


कैसे कर सकते हैं संपर्क

मेले के लिए पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया गया है. मेले में स्टॉल आवंटन के लिए इच्छुक बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यंत्र निर्माता, विक्रेता, बैंक और स्वयंसेवी संस्थान आदि विवि के प्रसार शिक्षा निदेशालय से संपर्क करें. स्टॉल बुकिंग के लिए जानकारी के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं.

  • 9431186515
  • 8578090105
  • 7004434601
  • 8235406223

इन नंबरों के अलावे deebauranchi@gmail.com मेल से संपर्क किया जा सकता है. स्टॉल का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा.


मेले की थीम 'ग्रामीण सम्पन्नता’

इस वर्ष मेले की मुख्य थीम कृषि उद्यमों के विविधिकरण ने 'ग्रामीण संपन्नता’ रखी गई है. मेले में पूर्वी राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के शोध और विस्तार संस्थानों, किसान, स्वयंसेवी संस्थाएं और कृषि पदाधिकारी भी भाग लेंगे. प्रदेश में स्थित आईसीएआर संस्थान, नाबार्ड, सभी जिलों के कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, समिति और आत्मा संस्थान और स्वयंसेवी संस्थाएं भी शामिल होंगे.

इस तीन दिवसीय मेले में सब्जी, फल, फूल, औषधीय और सुगंधित पौधों से युक्त भव्य बागवानी प्रदर्शनी, गोवंश, भैंस, बकरी, सूकर, मुर्गी, बत्तख जैसे पशु-पक्षी प्रदर्शनी, किसान-वैज्ञानिक गोष्ठी और महिला कृषक गोष्ठी आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे.


कोविड -19 नियमों के साथ होगा मेले का आयोजन

बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव ने बताया कि मेले में झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के आईसीएआर संस्थानों के आलावा, विवि के कृषि, वानिकी और पशु चिकित्सा संकायों के सभी विभागों, प्रदेश के 24 कृषि विज्ञान केंद्रों, 3 क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों की ओर से लाभकारी कृषि तकनीकी और उत्पाद प्रदर्शनी के साथ तकनीकी सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी. साथ ही राज्य के कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन निदेशालय के मॉडल को स्टॉल में प्रदर्शित किये जाएंगे. मेले में पूर्वी राज्यों से हजारों की संख्या में आने वाले किसान, कृषि पदाधिकारी, प्रसार कार्यकर्ता और कृषि से जुड़े हितकारक नवीनतम लाभकारी कृषि तकनीकों पर अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे. मेले में कोविड -19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना जरूरी होगा.

राज्यस्तरीय किसान मेला

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि मेले में मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के मार्गदर्शन में किसान की आजीविका सृजन और पोषण सुरक्षा सबंधी प्रौद्योगिकी पर विशेष फोकस होगा. झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के कृषक समुदाय को कृषि, वानिकी, पशुपालन, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन, मत्स्य पालन, डेयरी प्रौद्योगिक और कृषि यंत्रीकरण आदि की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदेश का एकमात्र राज्यस्तरीय किसान मेला है, जिसके व्यापक सफलता के लिए सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.