ETV Bharat / state

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 5 मार्च से लगेगा कृषि मेला, पौधे-फल की प्रदर्शनी भी लगेगी

रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 5 मार्च से किसान मेले का आयोजन होने वाला है. खास बात ये है कि इसमें बागवानी से जुड़े सभी लोगों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है.

agricultural fair from 5 march in ranchi
रांची में कृषि मेले का आगाज
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:54 PM IST

रांची: 5 मार्च से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. किसान मेले का इस उद्यान प्रदर्शनी में बागवानी से जुड़े सभी लोगों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. बताते चलें कि विवि परिसर में होने वाले पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक एवं एग्रोटेक – 2021 मेले में उद्यान प्रदर्शनी के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत में जरबेरा फूल की नई प्रजातियां विकसित, छोटे किसान भी कर सकेंगे खेती

क्या है खास?

झारखंड में बागवानी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए पंडाल में सब्जी, मसाले, फल, गमले में फूल एवं पत्तेदार पौधे, कट फ्लावर, संरक्षित फल आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके लिए निः शुल्क पंजीयन 5 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया जा सकता है. नमूनों के प्रविष्टि कार्ड पर प्रदर्शकों का नाम, पहचान एवं चिन्ह को लगाना वर्जित किया गया है. हर खंड के नमूनों को उद्यान विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर एक-एक प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतिभागियों के नमूनों की वापसी 7 मार्च को शाम 4 बजे होगी. इस सबंध में 94313 25719/9939055961 पर कॉल करके जानकारी हासिल की जा सकती है.

डॉक्टर केके झा ने दी जानकारी

उद्यान प्रदर्शनी के संयोजक डॉक्टर केके झा ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल होने की सूचना कई माध्यमों से जारी की जा चुकी है. झारखंड समेत पूर्वी क्षेत्रों के बागवानी से जुड़े किसान, संस्थान, बागवानी प्रेमी, गृहणी एवं माली भी प्रदर्शनी में शामिल हो पाएंगे. साथ ही उद्यान प्रदर्शनी में कोविड -19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.


इनकी लगेगी प्रदर्शनी

उद्यान प्रदर्शनी में सब्जियों के वर्ग में फूलगोभी, पत्तागोभी, गांठगोभी, ब्रॉकली, टमाटर, बैंगन लंबा व गोल, आलू , शिमला मिर्च, फ्रेंचबीन, सेम, मटर, मूली, गाजर, चुकंदर, लौकी, कोहड़ा, भतूआ (पेठा), ओल, शकरकंद, अरवी (पेचकी) एवं पालक साग की प्रदर्शनी लगेगी. मसाले पशुओं के वर्ग के तहत हल्दी, अदरख, लहसुन, प्याज एवं मिर्च मसाला को तथा फल के वर्ग में पपीता लंबा व गोल, नीबू, केला सब्जी एवं पका, कटहल सब्जी वाला, अनार, अमरुद, बेर, चीकू, स्ट्राबेरी एवं इमली को प्रदर्शित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- नशा पर नकेलः हजारीबाग पुलिस ने 8 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट


गमले में फूल वाले पौधे के तहत बोगेनबिलिया, जिरेनियम, अन्य मौसमी फूल, ग्लैडियोलस, पिटूनिया, साल्बिया, जरबेरा, पैंजी, गेंदा, गुलाब, सिनेरेरिया, डहेलिया एवं अन्य फूल तथा गमले में पत्तेदार पौधे के तहत क्रोटन, कोलियस, फर्न, कैक्टस, सकुलेंट, अरेलिया, पाम, बोनसाई एवं अन्य शोभाकर पौधे के प्रादर्श शामिल होंगे. कटे फूल वाले वर्ग में गुलाब-एचटी, गुलाब-फ्लोरिडा, गुलाब-मिनिएचर, एन्टरहीनम, ग्लैडियोलस, जरबेरा हाइब्रिड व साधारण को शामिल किया जाएगा. सुरक्षित फल-पदार्थ वर्ग के तहत जैली, जैम, स्कवेश व शरबत, केचप, चटनी नमकीन- मीठा, आचार नमकीन- मीठा और अन्य संरक्षित पदार्थ के प्रादर्श को शामिल किया जाएगा. प्रदर्शनी में केवल मालियों के वर्ग में माला, गुलदस्ता एवं बटन होल तथा केवल विद्याथियों के वर्ग के लिए बागवानी से सबंधित मॉडल तथा फल, सब्जी एवं फूल से निर्मित मॉडल के प्रादर्श भी शामिल होंगे.

रांची: 5 मार्च से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा. किसान मेले का इस उद्यान प्रदर्शनी में बागवानी से जुड़े सभी लोगों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. बताते चलें कि विवि परिसर में होने वाले पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक एवं एग्रोटेक – 2021 मेले में उद्यान प्रदर्शनी के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत में जरबेरा फूल की नई प्रजातियां विकसित, छोटे किसान भी कर सकेंगे खेती

क्या है खास?

झारखंड में बागवानी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए पंडाल में सब्जी, मसाले, फल, गमले में फूल एवं पत्तेदार पौधे, कट फ्लावर, संरक्षित फल आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके लिए निः शुल्क पंजीयन 5 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया जा सकता है. नमूनों के प्रविष्टि कार्ड पर प्रदर्शकों का नाम, पहचान एवं चिन्ह को लगाना वर्जित किया गया है. हर खंड के नमूनों को उद्यान विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर एक-एक प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतिभागियों के नमूनों की वापसी 7 मार्च को शाम 4 बजे होगी. इस सबंध में 94313 25719/9939055961 पर कॉल करके जानकारी हासिल की जा सकती है.

डॉक्टर केके झा ने दी जानकारी

उद्यान प्रदर्शनी के संयोजक डॉक्टर केके झा ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल होने की सूचना कई माध्यमों से जारी की जा चुकी है. झारखंड समेत पूर्वी क्षेत्रों के बागवानी से जुड़े किसान, संस्थान, बागवानी प्रेमी, गृहणी एवं माली भी प्रदर्शनी में शामिल हो पाएंगे. साथ ही उद्यान प्रदर्शनी में कोविड -19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.


इनकी लगेगी प्रदर्शनी

उद्यान प्रदर्शनी में सब्जियों के वर्ग में फूलगोभी, पत्तागोभी, गांठगोभी, ब्रॉकली, टमाटर, बैंगन लंबा व गोल, आलू , शिमला मिर्च, फ्रेंचबीन, सेम, मटर, मूली, गाजर, चुकंदर, लौकी, कोहड़ा, भतूआ (पेठा), ओल, शकरकंद, अरवी (पेचकी) एवं पालक साग की प्रदर्शनी लगेगी. मसाले पशुओं के वर्ग के तहत हल्दी, अदरख, लहसुन, प्याज एवं मिर्च मसाला को तथा फल के वर्ग में पपीता लंबा व गोल, नीबू, केला सब्जी एवं पका, कटहल सब्जी वाला, अनार, अमरुद, बेर, चीकू, स्ट्राबेरी एवं इमली को प्रदर्शित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- नशा पर नकेलः हजारीबाग पुलिस ने 8 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया नष्ट


गमले में फूल वाले पौधे के तहत बोगेनबिलिया, जिरेनियम, अन्य मौसमी फूल, ग्लैडियोलस, पिटूनिया, साल्बिया, जरबेरा, पैंजी, गेंदा, गुलाब, सिनेरेरिया, डहेलिया एवं अन्य फूल तथा गमले में पत्तेदार पौधे के तहत क्रोटन, कोलियस, फर्न, कैक्टस, सकुलेंट, अरेलिया, पाम, बोनसाई एवं अन्य शोभाकर पौधे के प्रादर्श शामिल होंगे. कटे फूल वाले वर्ग में गुलाब-एचटी, गुलाब-फ्लोरिडा, गुलाब-मिनिएचर, एन्टरहीनम, ग्लैडियोलस, जरबेरा हाइब्रिड व साधारण को शामिल किया जाएगा. सुरक्षित फल-पदार्थ वर्ग के तहत जैली, जैम, स्कवेश व शरबत, केचप, चटनी नमकीन- मीठा, आचार नमकीन- मीठा और अन्य संरक्षित पदार्थ के प्रादर्श को शामिल किया जाएगा. प्रदर्शनी में केवल मालियों के वर्ग में माला, गुलदस्ता एवं बटन होल तथा केवल विद्याथियों के वर्ग के लिए बागवानी से सबंधित मॉडल तथा फल, सब्जी एवं फूल से निर्मित मॉडल के प्रादर्श भी शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.