रांचीः राजधानी के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चल रहे एजी ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन के मौके पर खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह. एजी झारखंड चंद्रमौली सिंह के अलावा और भी कई अधिकारी शामिल हुए. गौरतलब है कि टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चली. कुल 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वहीं 23 फरवरी से इसी स्टेडियम में एजी नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
और पढे़ें- भगवान विश्वकर्मा ने निरसा में किया था अति प्रचिन शिव मंदिर का निर्माण, जानिए क्या है विशेषता
ईस्ट जोन फुटबॉल टूर्नामेंट 2019- 20 में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें एजी वेस्ट बंगाल, एजी मेघालय, एजी बिहार, एजी ओडिशा, एजी असम और एजी झारखंड की टीम शामिल हुई. शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का समापन हो गया. मेघालय और वेस्ट बंगाल के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एजी वेस्ट बंगाल की टीम ने एक गोल से एजी मेघालय को पराजित कर इस खिताब को अपने नाम कर लिया.
गौरतलब है कि 19 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट में एजी की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए. राजधानी रांची के खेल गांव स्थित फुटबॉल स्टेडियम में तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. समापन के मौके पर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह और झारखंड एजी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. 23 फरवरी से इसी फुटबॉल स्टेडियम में एजी नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. देश के तमाम राज्य के टीम इसमें हिस्सा ले रही है इस टूर्नामेंट को लेकर भी एजी झारखंड वाला तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.