ETV Bharat / state

साथी की हत्या के बाद सड़कों पर उतरे रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता, जल्द कार्रवाई की मांग - अधिवक्ताओं ने मौन विरोध मार्च निकाला

रांची के कांके स्थित सर्वोदय नगर निवासी अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में सिविल कोर्ट अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मौन विरोध मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advocates on the streets to kill the lawyer in ranchi
सिविल कोर्ट रांची के अधिवक्ता
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 6:11 PM IST

रांची: कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्‍ता रामप्रवेश सिंह की बाइकसवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्‍या कर दी. जिसके विरोध में मंगलवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मौन विरोध मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्‍ता की बाइक सवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हत्या के विरोध में मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ता अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर कैंडल जलाया और अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि रामप्रवेश सिंह के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा

रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में मौन मार्च निकाला गया है, लेकिन यह आगाज है, आने वाले दिनों में अधिवक्ता यह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार, पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को यह बात समझ में आना चाहिए कि जो भी मुकदमे दर्ज होते हैं, उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए निष्कर्ष तक उसे पहुंचाया जाए. उन्होंने इस हत्या के लिए सिस्टम को जिम्मेवार ठहराया है. क्योंकि रामप्रवेश सिंह की ओर से इस तरह के घटना की आशंका को लेकर पहले ही थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं थी, जिस कारण यह घटना उनके साथ घटी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन इस तरह के मामलों को लेकर गंभीर नहीं है.

रांची: कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्‍ता रामप्रवेश सिंह की बाइकसवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्‍या कर दी. जिसके विरोध में मंगलवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मौन विरोध मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

कांके रोड में सोमवार शाम को अधिवक्‍ता की बाइक सवार अपराधियों ने जमीन विवाद में गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए थे. मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हत्या के विरोध में मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ता अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर कैंडल जलाया और अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि रामप्रवेश सिंह के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा

रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में मौन मार्च निकाला गया है, लेकिन यह आगाज है, आने वाले दिनों में अधिवक्ता यह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार, पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को यह बात समझ में आना चाहिए कि जो भी मुकदमे दर्ज होते हैं, उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए निष्कर्ष तक उसे पहुंचाया जाए. उन्होंने इस हत्या के लिए सिस्टम को जिम्मेवार ठहराया है. क्योंकि रामप्रवेश सिंह की ओर से इस तरह के घटना की आशंका को लेकर पहले ही थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं थी, जिस कारण यह घटना उनके साथ घटी. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन इस तरह के मामलों को लेकर गंभीर नहीं है.

Intro:नोट-रेडी टू एयर

रांची.कांके थाना क्षेत्र में सोमवार को अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मौन विरोध मार्च निकाला और अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Body:अधिवक्ताओं की मांग है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि रामप्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में मौन मार्च निकाला गया है। लेकिन यह आगाज हैआने वाले दिन में अधिवक्ता बताएंगे कि क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार,पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को यह बात समझ में आना चाहिए कि जो भी मुकदमे दर्ज होते हैं। उसे तत्काल कार्रवाई करते हुए निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए।Conclusion:उन्होंने इस हत्या के लिए सिस्टम को जिम्मेवार ठहराया है।क्योंकि जिस तरह से रामप्रवेश सिंह के द्वारा थाने में पहले ही मामला दर्ज करवाई गई थी।लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।ऐसे में साफ जाहिर होता है कि प्रशासन संगीत अपराधों के मामले को लेकर गंभीर नहीं है।


For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi crime
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.