रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता रविंद्र कुमार के भारतीय विधि संस्थान नई दिल्ली ( Indian Law Institute new delhi) के सदस्य बनने पर रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एके रसीदी ने कहा कि रविंद्र कुमार का भारतीय विधि संस्थान नई दिल्ली का सदस्य बनना झारखंड के लिए गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें-जज मौत मामला : सीबीआई जांच से हाई कोर्ट नाराज, पूछा- चार्जशीट में कहते हैं मोटिव नहीं, अदालत में कहते हैं मोटिव है, यह कैसे?
रसीदी ने कहा कि भारतीय विधि संस्थान भारत का प्रतिष्ठित विधि अनुसंधान केंद्र है, जिसके अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होते हैं एवं उपाध्यक्ष भारत सरकार के कानून मंत्री होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि रविंद्र कुमार (member of Indian Law Institute) झारखंड को अच्छे तरीके से जानते हैं और विधिवेत्ता भी हैं. इनकी सदस्य बनने पर झारखंड को लाभ मिलेगा. वहीं हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि विधि के क्षेत्र में रविंद्र कुमार का काम सराहनीय है और विश्वास है कि आगे भी रहेगा.
इन्होंने भी किया स्वागत
अधिवक्ता भरत चंद्र महतो ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट की बारीकियों को जनता के समक्ष रखने की जरूरत है और रविंद्र कुमार इसमें सहयोग करेंगे. इस अवसर पर अधिवक्ता राजीव रंजन, भरत चंद्र महतो, वेजोल रहमान, अजहर खान अशरफ अशरफ खान मोहम्मद, विद्या कुमारी, सतीश कुमार,अशोक नाथ, अधिवक्ता कौशिकी गिरी, अधिवक्ता प्रशांत कुमार कुशवाहा, रेजिस्ट रुंडा, नीरज कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन रोहन ठाकुर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुशवाहा ने किया.