रांची: शहर में कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव में गुरुवार को बेलवरण पूजा के रूट को लेकर दो समुदायों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई, लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला बिगड़ने से बच गया. नमाज के समय पुलिस प्रशासन ने बेलवरण पूजा के लिए जा रहे लोगों को रोक दिया गया था, लेकिन नमाज समाप्त होने के बाद दूसरे पक्ष के ओर से कुछ लोगों ने बार-बार उस रूट से आने जाने पर आपत्ति दर्ज की. इस पर दूसरे समुदाय के लोग भी उस ओर से जाने पर अड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को आपस में भिड़ने से रोका.
इसे भी पढे़ं:- खुलासा: देशभर के एक्सपर्ट साइबर क्रिमिनल्स एक साथ मिलकर झारखंड के सरकारी खातों से उड़ाते थे पैसे
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी नीरज कुमार, सीओ अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को समझाया, जिसके बाद बेलवरण पूजा के लिए जाने देने के लिए दूसरा पक्ष सहमत हो गया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं और दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, कि वह अपनी देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने में सहयोग करें.