ETV Bharat / state

रांची: विभागीय कार्यों को पूरा करने के साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, प्रशासन के पदाधिकारी उठा रहे हैं दोहरी जिम्मेदारी - कोरोना रोकथाम में लगे प्रशासन के पदाधिकारी

रांची में विभागीय कार्यों को पूरा करने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे उत्साह के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी दोहरी जिम्मेदारी उठा रहे हैं. वहीं, इनके साथ ही डीसी छवि रंजन भी लगातार फील्ड विजिट करते रहते हैं. इससे पदाधिकारियों की हौसला अफजाई होती है.

रांची खबर
कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे पदाधिकारी 
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 3:17 PM IST

रांची: राजधानी में लगातार कोरोना का कहर जारी है. कलेक्ट्रेट के आसपास स्थित नगर निगम या रजिस्ट्री ऑफिस भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है. वहीं, कलेक्ट्रेट में कई दफ्तर संचालित हो रहे हैं. जहां कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. पदाधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए भी समन्वय स्थापित कर दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पदाधिकारियों और कर्मियों के उपस्थिति का निर्देश
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में कलेक्ट्रेट में संचालित दफ्तरों में पदाधिकारियों और कर्मियों की थोड़ी बहुत अनुपस्थिति दर्ज हुई थी. हालांकि, उस समय सरकार के निर्देश पर 33 प्रतिशत पदाधिकारी कर्मी रोस्टर के तहत कार्यरत थे. वहीं बाद में पदाधिकारियों और कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश जारी हुआ और तब इन दफ्तरों में लगातार पदाधिकारी और कर्मी कोविड-19 से पहले की तरह ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्य संचालन कर रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की भी जिम्मेदारी इन पदाधिकारियों और कर्मियों के कंधों पर है, जिसे तत्परता से निभाने का प्रयास जारी है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी
जिले के डीसी छवि रंजन के नेतृत्व में लगातार पदाधिकारी काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं अनुपस्थित होने पर डीसी की तरफ से उन्हें शॉ कॉज भी किया जा रहा है. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम समेत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार डीसी समीक्षा बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहें हैं. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए फील्ड विजिट भी किया जा रहा है और डीसी की तरफ से दिए गए दिशा निर्देश का पालन पदाधिकारी कर रहे हैं. इसके अलावा उनके अधीनस्थ पदाधिकारी भी कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं समय-समय पर जिन पदाधिकारियों को संक्रमण की आशंका हो रही है उनकी जांच भी करवाई जा रही है. खुद नए डीसी के रूप में पदभार संभालने के ठीक बाद छवि रंजन ने भी कोविड-19 की जांच कराई थी.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 19,578 संक्रमित, 194 की मौत


कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे पदाधिकारी
ऐसे में पंडरा कृषि बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि कोरोना काल में पहले से भी ज्यादा एनर्जी के साथ पदाधिकारी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं और उनकी उपस्थिति भी सत प्रतिशत हो रही है. उन्होंने कहा संक्रमण की रोकथाम के लिए पदाधिकारी काम कर रहे हैं. तो वहीं विभागीय कार्यों को भी धरातल पर उतारने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूरा किया जा रहा है.


पंडरा बाजार समिति
अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि उन्हें खुद पंडरा बाजार समिति के साथ-साथ खेल गांव स्थित कोविड-19 सेंटर की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. इसी तरह अन्य पदाधिकारियों को भी विभागीय कार्य के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है और सभी पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह डीसी लगातार फील्ड विजिट कर रहे हैं. ऐसे में पदाधिकारियों की हौसला अफजाई हो रही है और वह भी पूरी तत्परता के साथ उनके निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

रांची: राजधानी में लगातार कोरोना का कहर जारी है. कलेक्ट्रेट के आसपास स्थित नगर निगम या रजिस्ट्री ऑफिस भी कोरोना से अछूता नहीं रहा है. वहीं, कलेक्ट्रेट में कई दफ्तर संचालित हो रहे हैं. जहां कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. पदाधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए भी समन्वय स्थापित कर दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पदाधिकारियों और कर्मियों के उपस्थिति का निर्देश
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में कलेक्ट्रेट में संचालित दफ्तरों में पदाधिकारियों और कर्मियों की थोड़ी बहुत अनुपस्थिति दर्ज हुई थी. हालांकि, उस समय सरकार के निर्देश पर 33 प्रतिशत पदाधिकारी कर्मी रोस्टर के तहत कार्यरत थे. वहीं बाद में पदाधिकारियों और कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश जारी हुआ और तब इन दफ्तरों में लगातार पदाधिकारी और कर्मी कोविड-19 से पहले की तरह ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्य संचालन कर रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की भी जिम्मेदारी इन पदाधिकारियों और कर्मियों के कंधों पर है, जिसे तत्परता से निभाने का प्रयास जारी है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी
जिले के डीसी छवि रंजन के नेतृत्व में लगातार पदाधिकारी काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं अनुपस्थित होने पर डीसी की तरफ से उन्हें शॉ कॉज भी किया जा रहा है. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम समेत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार डीसी समीक्षा बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहें हैं. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए फील्ड विजिट भी किया जा रहा है और डीसी की तरफ से दिए गए दिशा निर्देश का पालन पदाधिकारी कर रहे हैं. इसके अलावा उनके अधीनस्थ पदाधिकारी भी कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं समय-समय पर जिन पदाधिकारियों को संक्रमण की आशंका हो रही है उनकी जांच भी करवाई जा रही है. खुद नए डीसी के रूप में पदभार संभालने के ठीक बाद छवि रंजन ने भी कोविड-19 की जांच कराई थी.


इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, अब तक 19,578 संक्रमित, 194 की मौत


कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे पदाधिकारी
ऐसे में पंडरा कृषि बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि कोरोना काल में पहले से भी ज्यादा एनर्जी के साथ पदाधिकारी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं और उनकी उपस्थिति भी सत प्रतिशत हो रही है. उन्होंने कहा संक्रमण की रोकथाम के लिए पदाधिकारी काम कर रहे हैं. तो वहीं विभागीय कार्यों को भी धरातल पर उतारने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूरा किया जा रहा है.


पंडरा बाजार समिति
अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि उन्हें खुद पंडरा बाजार समिति के साथ-साथ खेल गांव स्थित कोविड-19 सेंटर की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. इसी तरह अन्य पदाधिकारियों को भी विभागीय कार्य के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है और सभी पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह डीसी लगातार फील्ड विजिट कर रहे हैं. ऐसे में पदाधिकारियों की हौसला अफजाई हो रही है और वह भी पूरी तत्परता के साथ उनके निर्देशों का पालन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.