ETV Bharat / state

राजधानी के ग्रामीण इलाकों में हो रहा लॉकडाउन का पालन, बाहर से आए मजदूरों की हो रही जांच - रांची में लॉकडाउन

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रांची में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. राज्य में बाहर से लौट रहे मजदूरों की लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं उन्हें तुरंत रिम्स भेजा जा रहा है.

Adherence to lockdown rural areas in Ranchi
राजधानी के ग्रामीण इलाकों में हो रहा लॉकडाउन का पालन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 11:50 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए राजधानी में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जिसका अधिक पालन ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है. सरकार जनता से लगातार अपील कर रही है कि कोरोना से तभी निजात मिल सकेगा, जब लोग अपने घरों में रहेंगे.

देखें पूरी खबर

प्रदेश में अन्य राज्यों से मजदूरी कर लोग अपने घर लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बाहर काम करने वाले मजदूर गांव में रहते हैं, जैसे जैसे अन्य राज्यों से लोग घर लौट रहे हैं आसपास में दहशत का माहौल बन गया है. प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके जांच में जुटा हुआ है. जांच के दौरान जो कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए जाते हैं उसे रिम्स भेजा जा रहा है, या फिर होम आइसोलेशन में रहने का हिदायत दी जा रही है.

कांके और पिठोरिया थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को जिला प्रशासन माइक से अनाउंस कर लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. मंगलवार को सुबह पिठोरिया में लोगों ने बाजार लगाना शुरू किया था, लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने स्थानीय लोगों को बताया कि इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से कहीं भी जमावड़ा लगाने से मना किया. थाना प्रभारी के निर्देश के बाद सब्जी बाजार को बंद किया गया.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना इफेक्ट: रांची में पशुओं के चारा को लेकर मारामारी की नौबत, पशुपालक परेशान

पिठोरिया पंचायत और कोकदोरो पंचायत के कई बस्तियों के लोग दिल्ली-मुंबई और विशाखापट्टनम जैसे अन्य राज्यों से मजदूरी कर वापस आए हैं, जिसकी जानकारी कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल को मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सभी की जांच की, जांच के दौरान जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए उसे रिम्स भेजा गया, साथ ही अन्य बाहर से आए मजदूरों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा कि मजदूरी कर अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों को डॉक्टरों की टीम के साथ जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना को मात देने के लिए लॉकडाउन किया गया है, ताकि लोग अपने घरों में रहें.

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए राजधानी में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जिसका अधिक पालन ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा है. सरकार जनता से लगातार अपील कर रही है कि कोरोना से तभी निजात मिल सकेगा, जब लोग अपने घरों में रहेंगे.

देखें पूरी खबर

प्रदेश में अन्य राज्यों से मजदूरी कर लोग अपने घर लौट रहे हैं. सबसे ज्यादा बाहर काम करने वाले मजदूर गांव में रहते हैं, जैसे जैसे अन्य राज्यों से लोग घर लौट रहे हैं आसपास में दहशत का माहौल बन गया है. प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके जांच में जुटा हुआ है. जांच के दौरान जो कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए जाते हैं उसे रिम्स भेजा जा रहा है, या फिर होम आइसोलेशन में रहने का हिदायत दी जा रही है.

कांके और पिठोरिया थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को जिला प्रशासन माइक से अनाउंस कर लोगों को अपने घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. मंगलवार को सुबह पिठोरिया में लोगों ने बाजार लगाना शुरू किया था, लेकिन पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम ने स्थानीय लोगों को बताया कि इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से कहीं भी जमावड़ा लगाने से मना किया. थाना प्रभारी के निर्देश के बाद सब्जी बाजार को बंद किया गया.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना इफेक्ट: रांची में पशुओं के चारा को लेकर मारामारी की नौबत, पशुपालक परेशान

पिठोरिया पंचायत और कोकदोरो पंचायत के कई बस्तियों के लोग दिल्ली-मुंबई और विशाखापट्टनम जैसे अन्य राज्यों से मजदूरी कर वापस आए हैं, जिसकी जानकारी कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल को मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सभी की जांच की, जांच के दौरान जिसमें कोरोना के लक्षण पाए गए उसे रिम्स भेजा गया, साथ ही अन्य बाहर से आए मजदूरों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने कहा कि मजदूरी कर अन्य राज्यों से लौटे मजदूरों को डॉक्टरों की टीम के साथ जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना को मात देने के लिए लॉकडाउन किया गया है, ताकि लोग अपने घरों में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.