ETV Bharat / state

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हुए एडीजी नवीन सिंह, झारखंड में अफसरों का बढ़ा टोटा, कई अहम पद अब भी खाली

एडीजी वायरलेस नवीन कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हो गए हैं. केंद्र में एनटीआरओ में उन्हें सीनियर एनालिस्ट का पद मिला है. नवीन कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अफसरों का टोटा और बढ़ गया है.

IPS transferred in Jharkhand
एडीजी नवीन सिंह
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:40 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के एडीजी वायरलेस नवीन कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हो गए हैं. राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नवीन कुमार सिंह को शुक्रवार को विरमित कर दिया. केंद्र में एनटीआरओ में उन्हें सीनियर एनालिस्ट का पद मिला है.

जल्द योगदान देंगे नवीन सिंह

एडीजी नवीन सिंह को लेकर 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था जिसमे उन्हें जल्द विरमित करने को कहा था. अब जल्द ही एडीजी वहां योगदान देंगे. एडीजी नवीन कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अफसरों का टोटा और बढ़ गया है. वर्तमान के पुलिस मुख्यालय, विशेष शाखा, सीआईडी और एसीबी में अफसरों के कई पद खाली हैं. कई पदों को प्रभार के भरोसे चलाया जा रहा है. आईपीएस अधिकारियों की कमी के कारण पुलिस के अलग अलग विभागों में काम भी प्रभावित हो रहा है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी आधुनिकीकरण और आईजी ट्रेनिंग का पद खाली है. वहीं, एडीजी अभियान और आईजी मुख्यालय का पद प्रभार में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: शुक्र है इंसानियत तेरी कौम नहीं होती...हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक

कहां-कहां कौन से पद खाली?

  • सीआईडी

सीआईडी में आईजी, आईजी संगठित अपराध के अलावे एसपी रैंक के चार अधिकारियों के पद खाली हैं. आईजी रैंक के अधिकारियों के दो पद साल भर से अधिक वक्त से खाली पड़े हैं. वहीं, सीआईडी में अभी महज एक एसपी अंजनी झा तैनात हैं. अफसरों की कमी के कारण यहां पोस्टेड अफसरों पर काम का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. सीआईडी के ही अधीन एससीआरबी एसपी का पद प्रभार में जैप कमांडेंट अनीश गुप्ता को देकर चलाया जा रहा है. एसीआरबी में आईजी के कैडर पोस्ट पर 2017 से ही पोस्टिंग नहीं हुई.

  • विशेष शाखा

विशेष शाखा में आईजी का पद दो सालों से अधिक वक्त से खाली है. वहीं, डीआईजी विशेष शाखा और एसआईबी डीआईजी का पद प्रभार पर चल रहा है. विशेष शाखा से ही सीएम सुरक्षा का प्रभार भी विशेष शाखा के एसपी सुरक्षा को दिया गया है. सीएम सुरक्षा में अलग से किसी एसपी की तैनाती नहीं है.

  • एसीबी

एसीबी में डीआईजी का एक पद व सभी प्रमंडलों के एसपी का पद खाली है. भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सभी प्रमंडलों में एसपी रैंक के एक अधिकारी की तैनाती होनी थी. लेकिन वर्तमान में सभी पांच प्रमंडलों में एसपी का पद खाली है. रांची स्थित एसीबी मुख्यालय में भी एसपी रैंक के अधिकारी का पद खाली है. सभी जिलों में डीएसपी रैंक के अधिकारी की पोस्टिंग एसीबी में होनी है, लेकिन ये पद भी लंबे अरसे से खाली हैं.

यहां भी खाली हैं पद

जैप में आईजी और डीआईजी का पद खाली है. जैप आठ, आईआरबी 1, आईआरबी 10 में कमांडेंट का पद खाली है.

रेल पुलिस है अपवाद

राज्य में रेल पुलिस में काम का दबाव कम है. लेकिन यहां सभी पदों पर अधिकारियों की तैनाती है. डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी सभी रैंक पर अधिकारियों की तैनाती है. एसपी रैंक के दो अधिकारियों के ऊपर यहां चार वरीय आईपीएस अधिकारी पोस्टेड हैं.

रांची: झारखंड पुलिस के एडीजी वायरलेस नवीन कुमार सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित हो गए हैं. राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नवीन कुमार सिंह को शुक्रवार को विरमित कर दिया. केंद्र में एनटीआरओ में उन्हें सीनियर एनालिस्ट का पद मिला है.

जल्द योगदान देंगे नवीन सिंह

एडीजी नवीन सिंह को लेकर 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था जिसमे उन्हें जल्द विरमित करने को कहा था. अब जल्द ही एडीजी वहां योगदान देंगे. एडीजी नवीन कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अफसरों का टोटा और बढ़ गया है. वर्तमान के पुलिस मुख्यालय, विशेष शाखा, सीआईडी और एसीबी में अफसरों के कई पद खाली हैं. कई पदों को प्रभार के भरोसे चलाया जा रहा है. आईपीएस अधिकारियों की कमी के कारण पुलिस के अलग अलग विभागों में काम भी प्रभावित हो रहा है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी आधुनिकीकरण और आईजी ट्रेनिंग का पद खाली है. वहीं, एडीजी अभियान और आईजी मुख्यालय का पद प्रभार में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: शुक्र है इंसानियत तेरी कौम नहीं होती...हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक

कहां-कहां कौन से पद खाली?

  • सीआईडी

सीआईडी में आईजी, आईजी संगठित अपराध के अलावे एसपी रैंक के चार अधिकारियों के पद खाली हैं. आईजी रैंक के अधिकारियों के दो पद साल भर से अधिक वक्त से खाली पड़े हैं. वहीं, सीआईडी में अभी महज एक एसपी अंजनी झा तैनात हैं. अफसरों की कमी के कारण यहां पोस्टेड अफसरों पर काम का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. सीआईडी के ही अधीन एससीआरबी एसपी का पद प्रभार में जैप कमांडेंट अनीश गुप्ता को देकर चलाया जा रहा है. एसीआरबी में आईजी के कैडर पोस्ट पर 2017 से ही पोस्टिंग नहीं हुई.

  • विशेष शाखा

विशेष शाखा में आईजी का पद दो सालों से अधिक वक्त से खाली है. वहीं, डीआईजी विशेष शाखा और एसआईबी डीआईजी का पद प्रभार पर चल रहा है. विशेष शाखा से ही सीएम सुरक्षा का प्रभार भी विशेष शाखा के एसपी सुरक्षा को दिया गया है. सीएम सुरक्षा में अलग से किसी एसपी की तैनाती नहीं है.

  • एसीबी

एसीबी में डीआईजी का एक पद व सभी प्रमंडलों के एसपी का पद खाली है. भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सभी प्रमंडलों में एसपी रैंक के एक अधिकारी की तैनाती होनी थी. लेकिन वर्तमान में सभी पांच प्रमंडलों में एसपी का पद खाली है. रांची स्थित एसीबी मुख्यालय में भी एसपी रैंक के अधिकारी का पद खाली है. सभी जिलों में डीएसपी रैंक के अधिकारी की पोस्टिंग एसीबी में होनी है, लेकिन ये पद भी लंबे अरसे से खाली हैं.

यहां भी खाली हैं पद

जैप में आईजी और डीआईजी का पद खाली है. जैप आठ, आईआरबी 1, आईआरबी 10 में कमांडेंट का पद खाली है.

रेल पुलिस है अपवाद

राज्य में रेल पुलिस में काम का दबाव कम है. लेकिन यहां सभी पदों पर अधिकारियों की तैनाती है. डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी सभी रैंक पर अधिकारियों की तैनाती है. एसपी रैंक के दो अधिकारियों के ऊपर यहां चार वरीय आईपीएस अधिकारी पोस्टेड हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.