ETV Bharat / state

'झारखंड से पोस्टकार्ड' के लिए रसिका दुग्गल ने की गृह राज्य की यात्रा, समृद्ध परंपरा पर की चर्चा - झारखंड से पोस्टकार्ड डॉक्युमेंट्री

मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (actress Rasika Duggal) ने डॉक्युमेंट्री झारखंड से पोस्टकार्ड के लिए गृह राज्य झारखंड की यात्रा की. इस दौरान जमशेदपुर में जन्मी रसिका दुग्गल ने झारखंड की समृद्ध परंपराओं की चर्चा की.

actress Rasika Duggal visits home state for  Postcard from Jharkhand
'झारखंड से पोस्टकार्ड' के लिए रसिका दुग्गल ने की गृह राज्य की यात्रा
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:37 PM IST

मुंबई: मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (actress Rasika Duggal) ने डॉक्युमेंट्री झारखंड से पोस्टकार्ड के लिए गृह राज्य झारखंड की यात्रा की. इस दौरान जमशेदपुर में जन्मी रसिका दुग्गल ने झारखंड की समृद्ध परंपराओं की चर्चा की.

बता दें कि रसिका दुग्गल डॉक्युमेंट्री 'पोस्टकार्डस फ्रॉम झारखंड' की मेजबानी कर रहीं हैं. वह दर्शकों को राज्य की आदिवासी परंपराओं, नृत्य रूपों, सोहराई पेंटिंग की परंपरा के साथ-साथ स्थानीय भोजन, वास्तुकला और वन्य जीवन से परिचित करवा रहीं हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगा कि मैं जिस जगह में पली-बढ़ी हूं, मैंने उसके विभिन्न पहलुओं का अनुभव नहीं किया. लेकिन अब मैं इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हूं. झारखंड की यात्रा अब तक के लिए सिर्फ काम के सिलसिले से रही है. मैं वास्तव में यहां घूमने के लिए कभी नहीं आई. इस यात्रा से मुझे सुखद महसूस हो रहा है.

'नो स्मोकिंग', 'औरंगजेब', 'किस्सा', 'ट्रेन स्टेशन' और 'तू है मेरा संडे' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने राज्य की सुंदरता के बारे में बात करते कहा, झारखंड बेहद सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. यहां नेशनल पार्क, झरने, नृत्य रूप, कला रूप और सर्वोत्तम भोजन आदि का आनंद लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा, झारखंड सरकार अब राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. मुझे खुशी है कि अब कई और लोग मेरी मातृभूमि की सुंदरता का आनंद लेंगे. बता दें कि डॉक्युमेंट्री 'झारखंड से पोस्टकार्ड' एक निजी चैनल पर प्रसारित हो रहा है.

मुंबई: मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (actress Rasika Duggal) ने डॉक्युमेंट्री झारखंड से पोस्टकार्ड के लिए गृह राज्य झारखंड की यात्रा की. इस दौरान जमशेदपुर में जन्मी रसिका दुग्गल ने झारखंड की समृद्ध परंपराओं की चर्चा की.

बता दें कि रसिका दुग्गल डॉक्युमेंट्री 'पोस्टकार्डस फ्रॉम झारखंड' की मेजबानी कर रहीं हैं. वह दर्शकों को राज्य की आदिवासी परंपराओं, नृत्य रूपों, सोहराई पेंटिंग की परंपरा के साथ-साथ स्थानीय भोजन, वास्तुकला और वन्य जीवन से परिचित करवा रहीं हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगा कि मैं जिस जगह में पली-बढ़ी हूं, मैंने उसके विभिन्न पहलुओं का अनुभव नहीं किया. लेकिन अब मैं इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हूं. झारखंड की यात्रा अब तक के लिए सिर्फ काम के सिलसिले से रही है. मैं वास्तव में यहां घूमने के लिए कभी नहीं आई. इस यात्रा से मुझे सुखद महसूस हो रहा है.

'नो स्मोकिंग', 'औरंगजेब', 'किस्सा', 'ट्रेन स्टेशन' और 'तू है मेरा संडे' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने राज्य की सुंदरता के बारे में बात करते कहा, झारखंड बेहद सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है. यहां नेशनल पार्क, झरने, नृत्य रूप, कला रूप और सर्वोत्तम भोजन आदि का आनंद लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा, झारखंड सरकार अब राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. मुझे खुशी है कि अब कई और लोग मेरी मातृभूमि की सुंदरता का आनंद लेंगे. बता दें कि डॉक्युमेंट्री 'झारखंड से पोस्टकार्ड' एक निजी चैनल पर प्रसारित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.