रांची: झारखंड में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है लेकिन राज्य में अभी-भी कोरोना कमांड में ही है. हालांकि बुधवार 11 मई को कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. झारखंड में कोरोना से मौत (Death due to corona in Jharkhand) के आंकड़ों में 17 दिनों बाद इजाफा हुआ है. झारखंड में कोरोना वायरस ने अब तक 5318 लोगों की जान ले ली है.
इसे भी पढ़ें: Death Due to Corona: कोडरमा में कोरोना से फिर एक की मौत, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता
जून तक आ सकती है चौथी लहर की पीक: एक्सपर्ट डॉक्टर्स और IIT कानपुर के विशेषज्ञ जून 2022 तक देश में कोरोना की चौथी लहर के पीक पर होने की संभावना जता चुके हैं. कई राज्यों में संक्रमण भी बढ़ा है लेकिन झारखंड में कुल मिलाकर अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को कमांड में कहा जा सकता है. राज्य में बुधवार, 11 मई को कोरोना के दो नए संक्रमित रांची में मिले और दो कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए.
इन जिलों में है एक्टिव केस: झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 34 है. जिसमें रांची में 14, चतरा में 11, देवघर में 04, धनबाद में 03 और जमशेदपुर में 02 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं, 17 दिनों बाद कोडरमा में एक संक्रमित की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की राज्य में कुल संख्या 5318 हो गयी है. कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित की मौत से पहले 23 अप्रैल 2022 को एक मौत गिरिडीह जिले में हुई थी. उससे पहले 22 अप्रैल को धनबाद में एक मौत हुई थी.
24 घंटे में इतने सैंपल की जांच: बुधवार को राज्य में 9293 सैंपल की जांच हुई. अभी तक झारखंड में 02 करोड़ 18 लाख 70 हजार 266 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 04 लाख 35 हजार 274 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 04 लाख 29 हजार 922 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स के आंकड़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन आंकड़ों का विश्लेषण करें तो साफ है कि राज्य में कोरोना संक्रमण अभी कमांड में है. राज्य में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार भले ही अभी 7 डेज ग्रोथ रेट 00% है लेकिन, 7 डेज डबलिंग रेट 191994 दिनों का है. 21 अप्रैल को इसमें और कमी आयी और यह 84460 दिन का हो गया. वहीं राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) में अभी भी 98.77% और मोर्टेलिटी रेट 1.22% पर बना हुआ है.