दुमकाः जिले में सोमवार को दो अलग - अलग घटनाओं में एक युवती और एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंगेतर की उपेक्षा से दुखी थी जयललिता
दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के बड़ाचापुड़िया गांव में 32 साल की जयललिता हेंब्रम ने आत्महत्या कर ली. उसकी शादी तय हो चुकी थी, लेकिन रिश्तों में आई दरार की वजह से उसने मौत को गले लगा लिया. सोमवार की सुबह देर तक जब युवती नहीं जगी तो घरवालों ने आवाज दी. कोई रिस्पॉन्स नहीं देख दरवाजा खोला तो उसने आत्महत्या कर ली थी.
मृतका का पैतृक घर मसलिया का बेहराबांक गांव है. बचपन में ही उसे बड़ा चापुड़िया गांव निवासी निसंतान दंपती गोविंद हेम्ब्रम और एएनएम चुड़की सोरेन ने गोद लिया था. वह शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. जयललिता का इकलौता भाई राजकिशोर सोरेन और भाभी मीना हांसदा उससे मिलने के लिए आते रहते थे. रविवार की शाम वो घर आई. उससे मिलने के लिए भाई - भाभी भी आए थे.
परिजनों ने बताया कि उसका विवाह मसलिया के कठलिया गांव निवासी अरुण हांसदा से तय हुआ था, पर शादी होने के पहले ही दोनों के संबंधों में खटास आ गयी थी. हालांकि मोबाइल से वे एक दूसरे से बात करते थे. मृतका की भाभी मीना हांसदा के अनुसार रात में जयललिता किसी बात पर झुंझला गई और मोबाइल से कुछ फोटो और डाटा डिलीट कर दिया. सुबह उसका शव मिला. भाभी के अनुसार उसके पर्स में सुसाइड नोट्स भी मिले हैं, जिसमें मंगेतर अरुण हांसदा के उपेक्षा का जिक्र था.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले में मसलिया थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है. घटनास्थल से कुछ नोट्स मिले हैं पर अभी तक उसे हमने पढ़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
पिता की डांट से नाराज पुत्र ने दी जान
दुमका के कुमारपाड़ा में सोमवार को पिता की डांट से नाराज 14 साल के मोहम्मद वाशिद ने सुसाइड कर लिया. पिता ने बताया कि बेटा दिन भर घूमता रहता था. इस बात पर रविवार की शाम फटकार लगाई. इसके बाद वो एक चादर लेकर घर से निकल गया. देर रात तक वापस नहीं आया तो तलाश शुरू की. आज दोपहर बाद बकरी चराने के लिए घर के पीछे झाड़ियों की ओर गए तो बेटे के शव को देखा.
सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पिता ने पुलिस से अनुरोध किया कि डांट की वजह से इसने खुद जान दी है. इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. पुलिस ने आवेदन लेकर शव को परिजनों को सुपूर्द कर दिया.
ये भी पढ़ेंः
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत! प्रेमिका के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला की मौत, पुरुष की हालत गंभीर
रील्स बनाने से मना करने पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम ! छानबीन में जुटी पुलिस