रांची: सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर पर योगदान न करने के चलते 5 चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही 28 डॉक्टर और 73 स्वास्थ्यकर्मियों को बुधवार दोपहर तक प्रतिनियुक्त स्थल पर अपना योगदान देने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने वालों की सूची जिला प्रशासन को दी जाएगी, जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त करते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही होगी.
इसे भी पढ़ें-रांची: डॉक्टर और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर प्राथमिकी दर्ज, प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर कार्रवाई
दरअसल राजधानी रांची में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए काम करने की जिम्मेदारी जिन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर है, उनकी ओर से मनमानी की जा रही है. कोविड-19 अस्पतालों में प्रतिनियुक्त होने के बावजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से अपनी चिन्हित जगहों पर योगदान नहीं दिया जा रहा है. इसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने को मजबूर है.
इन पर होगी प्राथिमिकी दर्ज
डॉ. नरेन्द्र तिवारी, सदर अस्पताल रांची
डॉ. शिशिर विनायक, सदर अस्पताल रांची
डॉ. विकास कुमार गुप्ता, सदर अस्पताल रांची
डॉ. हेमलता तिग्गा, सदर अस्पताल रांची
डॉ. अनुजा साधना कश्यप, सदर अस्पताल रांची
इन चिकित्सकों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.