गिरिडीहः जिला में भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ी चाल चली है. यहां पूर्व विधायक बलदेव हाजरा की पुत्रवधू गीता हाजरा को अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया है. गीता हाजरा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय नेता हैं और इनकी पकड़ क्षेत्र में काफी मजबूत है.
गीता हाजरा की जॉइनिंग सोमवार की रात को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष हुई है. गीता के भाजपा में आने से जमुआ में झामुमो को जबरदस्त झटका लगा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गीता का स्वागत किया है और कहा कि भाजपा सभी सीटों पर मजबूत है. लोगों के जुड़ने से संगठन को और भी बल मिल रहा है.
महिलाओं को किया जा रहा है सशक्त- केंद्रीय मंत्री
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है. गीता को भी सम्मान दिया गया. साथ ही कहा कि भाजपा महिलाओं को सशक्त करने का कार्य करती रही है. इस चुनाव में महिला शक्ति भाजपा के साथ है.
झामुमो में हो रही थी उपेक्षा- गीता हाजरा
गीता हाजरा जमुआ से तीन बार विधायक रहे दिवंगत बलदेव हाजरा की पुत्रवधु हैं. गीता के पति दिवंगत प्रदीप हाजरा भी क्षेत्र के चर्चित नेता रहे. गीता हाजरा क्षेत्र में दो बार जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं. गीता हाजरा का कहना है कि झामुमो में उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा था. तीन तीन बार उन्हें जमुआ विधानसभा सीट से टिकट देने का भरोसा जेएमएम के आला नेताओं ने दिया था लेकिन टिकट दिया नहीं गया. उनकी और उनके परिवार की उपेक्षा लगातार की जाती रही ऐसे में उन्हें लगा कि उसकी प्रतिष्ठा भाजपा में ही बचेगी.
इसे भी पढे़ं- धनवार में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- ओबीसी आरक्षण पर नहीं चलने देंगे कैंची, निरंजन हुए भाजपा में शामिल
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन के प्रस्तावक हुए भाजपा में शामिल, शिवराज और हिमंता ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: 27 साल तक साथ निभाने वाले मानस सिन्हा ने कांग्रेस का छोड़ा दामन, बताई बीजेपी में शामिल होने की वजह