ETV Bharat / state

चुनाव की घोषणा के बाद अब तक 2 करोड़ 60 लाख कैश जब्त, 1 लाख 98 हजार लीटर अवैध शराब बरामद

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. इनकी कीमत लगभग 7.20 करोड़ रुपये आंकी गई है

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 3:54 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांचीः देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड में अब तक 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा नकद रुपए जब्त किए गए हैं जबकि 1 लाख 98 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद की गई है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. इनकी कीमत लगभग 7.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 2,60,59,000 रुपए नकद जब्त किए गए हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और मनीष रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर PM मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

₹ 2 करोड़ के ड्रग्स बरामद
झारखंड में इस दौरान 1,98,907 लीटर अवैध शराब, 9866 किलोग्राम जावा महुआ, 100 किलो महुआ गुड़ और 25 किलो अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. इसकी कीमत लगभग 1,45,96,000 रुपए आंकी गई है. आचार संहिता लगने के बाद से लगभग 2,11,12, 000 रुपए मूल्य के ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही 49,000 कीमत के बहुमूल्य धातु और 1,02,40,000 रुपए की अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया गया है.

आचार संहिता उल्लंघन पर 58 FIR
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से झारखंड में अब तक आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी 554 शिकायतें सी-विजील के माध्यम से दर्ज कराई गई है. इसमें सही मामलों की संख्या 159 है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची जिले में दर्ज कराई गई. यहां से 101 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिसमें 30 मामले सही पाए गए. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 58 एफआईआर अब तक दर्ज की गई है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी सी-विजील एप के माध्यम से देने की अपील की है. बता दें कि झारखंड में चौथे चरण से मतदान शुरू हो रहा है। इसके तहत 29 अप्रैल को चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान होगा. वहीं 6 मई को रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी. इसी तरह 12 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम में मतदान होना है और 19 मई को आखिरी चरण में दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोटिंग होगी.

रांचीः देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड में अब तक 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा नकद रुपए जब्त किए गए हैं जबकि 1 लाख 98 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद की गई है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. इनकी कीमत लगभग 7.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 2,60,59,000 रुपए नकद जब्त किए गए हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और मनीष रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर PM मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

₹ 2 करोड़ के ड्रग्स बरामद
झारखंड में इस दौरान 1,98,907 लीटर अवैध शराब, 9866 किलोग्राम जावा महुआ, 100 किलो महुआ गुड़ और 25 किलो अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. इसकी कीमत लगभग 1,45,96,000 रुपए आंकी गई है. आचार संहिता लगने के बाद से लगभग 2,11,12, 000 रुपए मूल्य के ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही 49,000 कीमत के बहुमूल्य धातु और 1,02,40,000 रुपए की अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया गया है.

आचार संहिता उल्लंघन पर 58 FIR
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से झारखंड में अब तक आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी 554 शिकायतें सी-विजील के माध्यम से दर्ज कराई गई है. इसमें सही मामलों की संख्या 159 है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची जिले में दर्ज कराई गई. यहां से 101 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिसमें 30 मामले सही पाए गए. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 58 एफआईआर अब तक दर्ज की गई है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी सी-विजील एप के माध्यम से देने की अपील की है. बता दें कि झारखंड में चौथे चरण से मतदान शुरू हो रहा है। इसके तहत 29 अप्रैल को चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान होगा. वहीं 6 मई को रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी. इसी तरह 12 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम में मतदान होना है और 19 मई को आखिरी चरण में दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोटिंग होगी.

Intro:Body:

रांचीः देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड में अब तक  2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा नकद रुपए जब्त किए गए हैं जबकि 1 लाख 98 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद की गई है. 



झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. इनकी कीमत लगभग 7.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 2,60,59,000 रुपए नकद जब्त किए गए हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और मनीष रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित जानकारी दी थी.



₹ 2 करोड़ के ड्रग्स बरामद

झारखंड में इस दौरान 1,98,907 लीटर अवैध शराब, 9866 किलोग्राम जावा महुआ, 100 किलो महुआ गुड़ और 25 किलो अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. इसकी कीमत लगभग 1,45,96,000 रुपए आंकी गई है. आचार संहिता लगने के बाद से लगभग 2,11,12, 000 रुपए मूल्य के ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही 49,000 कीमत के बहुमूल्य धातु और 1,02,40,000 रुपए की अन्य सामग्रियों को भी जब्त किया गया है.



आचार संहिता उल्लंघन पर 58 FIR

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से झारखंड में अब तक आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी 554 शिकायतें सी-विजील के माध्यम से दर्ज कराई गई है. इसमें सही मामलों की संख्या 159 है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची जिले में दर्ज कराई गई. यहां से 101 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं जिसमें 30 मामले सही पाए गए. आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 58 एफआईआर अब तक दर्ज की गई है.



झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने लोकसभा चुनाव 2019 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी सी-विजील एप के माध्यम से देने की अपील की है। बता दें कि झारखंड में चौथे चरण से मतदान शुरू हो रहा है। इसके तहत 29 अप्रैल को चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान होगा. वहीं 6 मई को रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होगी. इसी तरह 12 मई को धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम में मतदान होना है और 19 मई को आखिरी चरण में दुमका, गोड्डा और राजमहल में वोटिंग होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.