रांचीः रांची के सुखदेवनगर इलाके में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने नशा कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की है. उनकी अगुवाई में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 300 ग्राम गांजे के साथ दबोचा है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज के पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी ने की खुदकुशी, परिजनों ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
इंस्पेक्टर ममता को गुप्त सूचना मिली थी की सूरज कुमार उर्फ शंकर लंबे समय से गांजा की बिक्री कर रहा है. इस सूचना के बाद एक पुलिस टीम गठित की गई. इसके बाद इंद्रपुरी रोड नंबर 13 का रहने वाले आरोपित सूरज कुमार उर्फ शंकर को पुलिस ने दबोच लिया. छापेमारी टीम में ममता कुमारी, एसआई धर्मवीर भगत एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे. जिस दौरान सूरज को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, पुलिस को उसके पास से 300 ग्राम गांजा भी मिला. गिरफ्तार सूरज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपित का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद जेल भेजा जाएगा.