रांची: रिम्स के मेडिसीन आईसीयू में इलाज के दौरान फरार हुआ डबल मर्डर आरोपी आशीष घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुरुवार रात चुटिया थानेदार रवि ठाकुर ने धर दबोचा. थानेदार को बरियातू पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि आरोपी चुटिया इलाके में घूम रहा है. इसके बाद उसे पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आशीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची की ओर से रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आरोपी दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर 14 फीट की ऊंचाई वाली खिड़की से कूदकर भाग निकला था.
आपको बता दें कि आशीष घोष हिल व्यू रोड स्थित किंगलैंड स्कूल की संचालिका सह बीजेपी नेत्री आरती कुमारी (45) और उसके बेटे रितेश कुमार (10) की हत्या के आरोप में जेल गया था. जेल में चक्कर आने की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, वहां डॉक्टरों के सामने अक्सर पागलपन का नाटक भी करता था.
सस्पेंड किए गए थे पुलिसकर्मी
कैदी के भागने के बाद हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. कैदी की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह अलग-अलग जगह थे. रामराज चाय पीने निकला था, जबकि दूसरा हवलदार विद्यानंद डॉक्टर से कैदी आशीष के बारे में जानकारी लेने गया था.
आशीष ही था लूट का मास्टरमाइंड
13 जुलाई 2018 को हुई मां-बेटे हत्या से पहले अपराधी आशीष घोष ने दोस्तों संग लूटपाट करने का प्लान बनाया था. उसने दोस्तों संग पूरी बात शेयर की थी कि महिला अकेले बेटे के साथ रहती है. लूटपाट की योजना बनाने के बाद दोस्त राहुल को नौकरी के बहाने स्कूल संचालिका आरती कुमार के घर भेजा था. आशीष पड़ोस के रहने वाला है, इसलिए वह घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था. घर के अंदर प्रवेश किए चारों अपराधी लूटपाट करने लगे, जिसका महिला ने विरोध किया. इस पर गुस्से में अपराधी ने महिला और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर बॉक्स अपने साथ ले गए थे. गिरफ्तार अपराधियों में मास्टर माइंड राहुल कुमार, आशीष घोष और राजेश कुमार भगत शामिल था.