ETV Bharat / state

RIMS से फरार दोहरे हत्याकांड का आरोपी चुटिया से गिरफ्तार, मां-बेटे की हत्या में था शामिल - रिम्स से फरार अपराधी गिरफ्तार

रिम्स में इलाज के दौरान फरार हुआ डबल मर्डर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर चुटिया से की गई. आरोपी इलाज के दौरान 2 दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा था.

अपराधी- फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 8:01 AM IST

रांची: रिम्स के मेडिसीन आईसीयू में इलाज के दौरान फरार हुआ डबल मर्डर आरोपी आशीष घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुरुवार रात चुटिया थानेदार रवि ठाकुर ने धर दबोचा. थानेदार को बरियातू पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि आरोपी चुटिया इलाके में घूम रहा है. इसके बाद उसे पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आशीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची की ओर से रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आरोपी दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर 14 फीट की ऊंचाई वाली खिड़की से कूदकर भाग निकला था.

आपको बता दें कि आशीष घोष हिल व्यू रोड स्थित किंगलैंड स्कूल की संचालिका सह बीजेपी नेत्री आरती कुमारी (45) और उसके बेटे रितेश कुमार (10) की हत्या के आरोप में जेल गया था. जेल में चक्कर आने की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, वहां डॉक्टरों के सामने अक्सर पागलपन का नाटक भी करता था.

ये भी देखें- प्रत्याशियों के नाम की नहीं हुई घोषणा, जेवीएम सुप्रीमो को टिकट ना मिलने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों का है इंतजार

सस्पेंड किए गए थे पुलिसकर्मी
कैदी के भागने के बाद हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. कैदी की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह अलग-अलग जगह थे. रामराज चाय पीने निकला था, जबकि दूसरा हवलदार विद्यानंद डॉक्टर से कैदी आशीष के बारे में जानकारी लेने गया था.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों की कांग्रेस में अब 'NO ENTRY'! भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय

आशीष ही था लूट का मास्टरमाइंड
13 जुलाई 2018 को हुई मां-बेटे हत्या से पहले अपराधी आशीष घोष ने दोस्तों संग लूटपाट करने का प्लान बनाया था. उसने दोस्तों संग पूरी बात शेयर की थी कि महिला अकेले बेटे के साथ रहती है. लूटपाट की योजना बनाने के बाद दोस्त राहुल को नौकरी के बहाने स्कूल संचालिका आरती कुमार के घर भेजा था. आशीष पड़ोस के रहने वाला है, इसलिए वह घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था. घर के अंदर प्रवेश किए चारों अपराधी लूटपाट करने लगे, जिसका महिला ने विरोध किया. इस पर गुस्से में अपराधी ने महिला और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर बॉक्स अपने साथ ले गए थे. गिरफ्तार अपराधियों में मास्टर माइंड राहुल कुमार, आशीष घोष और राजेश कुमार भगत शामिल था.

रांची: रिम्स के मेडिसीन आईसीयू में इलाज के दौरान फरार हुआ डबल मर्डर आरोपी आशीष घोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुरुवार रात चुटिया थानेदार रवि ठाकुर ने धर दबोचा. थानेदार को बरियातू पुलिस की ओर से सूचना मिली थी कि आरोपी चुटिया इलाके में घूम रहा है. इसके बाद उसे पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आशीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा रांची की ओर से रिम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आरोपी दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर 14 फीट की ऊंचाई वाली खिड़की से कूदकर भाग निकला था.

आपको बता दें कि आशीष घोष हिल व्यू रोड स्थित किंगलैंड स्कूल की संचालिका सह बीजेपी नेत्री आरती कुमारी (45) और उसके बेटे रितेश कुमार (10) की हत्या के आरोप में जेल गया था. जेल में चक्कर आने की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, वहां डॉक्टरों के सामने अक्सर पागलपन का नाटक भी करता था.

ये भी देखें- प्रत्याशियों के नाम की नहीं हुई घोषणा, जेवीएम सुप्रीमो को टिकट ना मिलने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों का है इंतजार

सस्पेंड किए गए थे पुलिसकर्मी
कैदी के भागने के बाद हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. कैदी की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह अलग-अलग जगह थे. रामराज चाय पीने निकला था, जबकि दूसरा हवलदार विद्यानंद डॉक्टर से कैदी आशीष के बारे में जानकारी लेने गया था.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों की कांग्रेस में अब 'NO ENTRY'! भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय

आशीष ही था लूट का मास्टरमाइंड
13 जुलाई 2018 को हुई मां-बेटे हत्या से पहले अपराधी आशीष घोष ने दोस्तों संग लूटपाट करने का प्लान बनाया था. उसने दोस्तों संग पूरी बात शेयर की थी कि महिला अकेले बेटे के साथ रहती है. लूटपाट की योजना बनाने के बाद दोस्त राहुल को नौकरी के बहाने स्कूल संचालिका आरती कुमार के घर भेजा था. आशीष पड़ोस के रहने वाला है, इसलिए वह घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था. घर के अंदर प्रवेश किए चारों अपराधी लूटपाट करने लगे, जिसका महिला ने विरोध किया. इस पर गुस्से में अपराधी ने महिला और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर बॉक्स अपने साथ ले गए थे. गिरफ्तार अपराधियों में मास्टर माइंड राहुल कुमार, आशीष घोष और राजेश कुमार भगत शामिल था.

Intro:रांची

रिम्स के मेडिसीन आइसीयू से इलाज के दौरान फरार हुआ डबल मर्डर का आरोपी आशीष घोष गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार की रात चुटिया थानेदार रवि ठाकुर ने धर दबोचा। उन्हें बरियातू पुलिस की ओर से सूचना मिली कि वह चुटिया इलाके में घूम रहा है। इसके बाद उसे पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

आशीष को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (जेल) रांची की ओर से रिम्स में भर्ती कराया गया था। इसबीच दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर 14 फीट की ऊंचाई वाली खिड़की से कूदकर भाग निकला था। वह भाग निकला था। आशीष घोष हिल व्यू रोड स्थित किंगलैंड स्कूल की संचालिका सह भाजपा नेत्री आरती कुमारी (45) और बेटे रितेश कुमार(10) की हत्या के आरोप में जेल गया था। जेल में चक्कर आने की वजह से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों के सामने अक्सर पागलपन का नाटक भी करता था। 


सस्पेंड किए गए थे पुलिसकर्मी

कैदी के भागने के बाद हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। कैदी की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान हवलदार विद्यानंद सिंह और सिपाही रामराज सिंह अलग-अलग जगह थे। रामराज चाय पीने निकला था, जबकि दूसरा हवलदार विद्यानंद डॉक्टर से कैदी आशीष के बारे में जानकारी लेने गया था। 


आशीष ही था लूट का मास्टरमाइंड

13 जुलाई 2018 को हुई मां-बेटे हत्या से पूर्व अपराधी आशीष घोष ने दोस्तों संग लूटपाट करने का प्लान बनाया था। वह दोस्तों संग पूरी बात शेयर किया था कि महिला अकेले बेटे के साथ रहती है। लूटपाट की योजना बनाने के बाद दोस्त राहुल को नौकरी के बहाने स्कूल संचालिका आरती कुमार के घर भेजा था। आशीष पड़ोस के रहने वाला है, इसलिए वह घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। घर के अंदर प्रवेश किए चारों अपराधी लूटपाट करने लगे थे। जिसका महिला ने विरोध किया। इस पर गुस्से में अपराधी ने महिला और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अपराधी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर बॉक्स अपने साथ ले गए थे। गिरफ्तार अपराधियों में मास्टर माइंड राहुल कुमार, आशीष घोष और राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू शामिल था

फोटो - गिरफ्तार आरोपी

फाइल फोटो - मृतक माँ - बेटेBody:1Conclusion:2
Last Updated : Nov 8, 2019, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.