ETV Bharat / state

बरियातू पुलिस पर हमले के आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली भागने की तैयारी में थे आरोपी - झारखंड समाचार

मंगलवार रात गिरफ्तारी के लिए गए बरियातू पुलिस पर अपराधियों ने हमला किया था और फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली की वे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने उन्हें धर दबोचा (Accused of attacking on police arrested ).

Accused of attacking on police arrested
Accused of attacking on police arrested
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 7:23 AM IST

रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाने में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Accused of attacking on police arrested ). दोनों आरोपी राजधानी ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने उन्हें धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो दरोगा हुए घायल

दिल्ली फरार होने की फिराक में थे अपराधी: बरियातू पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले दो आरोपी सद्दाम खान और दिलावर खान दिल्ली भागने की फिराक में थे. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने भी मामले की गंभीरता को लेकर दोनों आरोपियों की तलाश को लेकर अपनी टीम को अलर्ट किया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों हमलावर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानरंजन के नेतृत्व में एक टीम रांची स्टेशन पहुंची और दोनों आरोपियों को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया.


क्या है पूरा मामला: मंगलवार रात कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे छह विद्यार्थियों के साथ बरियातू पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके मोबाइल लूट लिया था. जिसके बाद छात्र रात में ही बरियातू थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करवाई. बरियातू पुलिस आनन-फानन में मामले की तफ्तीश में जुट गई अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच सूचना मिली कि बरियातू पहाड़ के पास स्थित इमली पेड़ के पास लूटपाट में शामिल अपराधी बैठे हुए हैं.

दोनों आरोपियों की पहचान सद्दाम और इरशाद के रूप में हो चुकी थी. आरोपियों को दबोचने के लिए आनन-फानन में बरियातू थाना के दो दरोगा अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता बरियातू पहाड़ी के पास पहुंच गए, लेकिन दरोगा जैसे ही अपराधियों के पास पहुंचे, एक अपराधी ने अपने पॉकेट में रखें बाइक की चाबी निकाली और अविनाश और हेमंत के सिर पर वार कर दिया. इस हमले के बाद दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि थोड़ी ही देर बाद बरियातू थाने की एक और टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले पहाड़ी का फायदा उठाकर दोनों अपराधी फरार हो गए थे.

बरियातू थाने के दरोगा का हमलावर बड़ागाईं निवासी दिलावर बेहद शातिर. यह वही दिलावर है, जिसने आतंकी संगठन सिमी के नाम का झूठी सूचना देकर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की रेड कराई थी. इसके लिए उसने रांची के सदर इलाके में हथियार भी प्लांट किया था. इसके अलावा वह भाजपा नेता की हत्या में जेल गया था. उसने 2016 में बूटी मोड़ के पास एक जमीन काे लेकर वनवासी कल्याण आश्रम के तत्कालीन जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता बंशी उरांव की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आराेप में दिलावर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाने में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Accused of attacking on police arrested ). दोनों आरोपी राजधानी ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने उन्हें धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो दरोगा हुए घायल

दिल्ली फरार होने की फिराक में थे अपराधी: बरियातू पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले दो आरोपी सद्दाम खान और दिलावर खान दिल्ली भागने की फिराक में थे. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने भी मामले की गंभीरता को लेकर दोनों आरोपियों की तलाश को लेकर अपनी टीम को अलर्ट किया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों हमलावर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानरंजन के नेतृत्व में एक टीम रांची स्टेशन पहुंची और दोनों आरोपियों को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया.


क्या है पूरा मामला: मंगलवार रात कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे छह विद्यार्थियों के साथ बरियातू पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके मोबाइल लूट लिया था. जिसके बाद छात्र रात में ही बरियातू थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करवाई. बरियातू पुलिस आनन-फानन में मामले की तफ्तीश में जुट गई अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच सूचना मिली कि बरियातू पहाड़ के पास स्थित इमली पेड़ के पास लूटपाट में शामिल अपराधी बैठे हुए हैं.

दोनों आरोपियों की पहचान सद्दाम और इरशाद के रूप में हो चुकी थी. आरोपियों को दबोचने के लिए आनन-फानन में बरियातू थाना के दो दरोगा अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता बरियातू पहाड़ी के पास पहुंच गए, लेकिन दरोगा जैसे ही अपराधियों के पास पहुंचे, एक अपराधी ने अपने पॉकेट में रखें बाइक की चाबी निकाली और अविनाश और हेमंत के सिर पर वार कर दिया. इस हमले के बाद दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि थोड़ी ही देर बाद बरियातू थाने की एक और टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले पहाड़ी का फायदा उठाकर दोनों अपराधी फरार हो गए थे.

बरियातू थाने के दरोगा का हमलावर बड़ागाईं निवासी दिलावर बेहद शातिर. यह वही दिलावर है, जिसने आतंकी संगठन सिमी के नाम का झूठी सूचना देकर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की रेड कराई थी. इसके लिए उसने रांची के सदर इलाके में हथियार भी प्लांट किया था. इसके अलावा वह भाजपा नेता की हत्या में जेल गया था. उसने 2016 में बूटी मोड़ के पास एक जमीन काे लेकर वनवासी कल्याण आश्रम के तत्कालीन जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता बंशी उरांव की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आराेप में दिलावर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Last Updated : Nov 3, 2022, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.