रांची: ऐतिहासिक तपोवन मंदिर के पास तेज आंधी की वजह से एक बड़ा हादसा सामने आया है. अचानक तेज आंधी की वजह से सड़क पर लगा हुआ एक पूरा साउंड सिस्टम सेट जमीन पर जा गिरा. इस दौरान मौके पर मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए चार घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Report: रांची में तेज आंधी के साथ बारिश, तोपवन मंदिर के पास हदासा, 4 लोग घायल
एंबुलेंस था अलर्ट मोड में: रामनवमी के जुलूस को लेकर डॉक्टर और एंबुलेंस की टीम पहले से ही अलर्ट पर थी. जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि तेज आंधी की वजह से साउंड सिस्टम गिर गया है और कई लोग चपेट में आ गए हैं. वैसे ही एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर आनन-फानन में पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि घायल सभी लोग शोभा जुलूस में भाग लेने के लिए आए हुए थे.
एहतियात बरतने की दी गई हिदायत: मौसम विभाग ने राजधानी रांची में तेज आंधी की भविष्यवाणी पूर्व से ही की है. ऐसे में लोगों को पेड़ के नीचे और कमजोर मंच के आसपास खड़े होने को लेकर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है. रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि थोड़ी देर के लिए जरूर साउंड सिस्टम गिरने के बाद भगदड़ मची थी लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद थी. तुरंत आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया और लोगों को वहां से हटा लिया गया. अब तो तपोवन मंदिर के पास स्थिति सामान्य है. गौरतलब है कि रांची से जितने भी अखाड़े शोभायात्रा लेकर निकलते हैं वह अंत में तपोवन मंदिर के पास ही पहुंचते हैं ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.