ETV Bharat / state

एबीवीपी ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का किया घेराव, सौंपी अपनी मांगों की पूरी लिस्ट

रांची विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एबीवीपी छात्रों (ABVP Students protest in Ranchi University) ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया. एबीवीपी छात्रों ने कुलपति से छात्र-छात्राओं की परेशानी को दूर करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. एबीवीपी झारखंड प्रदेश के प्रादेशिक विश्वविद्यालय संयोजक विशाल सिंह ने अपनी मांगों की एक पूरी लिस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति (Ranchi University Vice Chancellor) को सौंपी है.

Ranchi University Vice Chancellor
Ranchi University Vice Chancellor
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:27 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय परिसर छात्रों की नारेबाजी से गूंजती रही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर छात्र-छात्राओं की परेशानी को दूर करने की मांग की (ABVP Students protest in Ranchi University) और जमकर नारेबाजी भी हुई. एबीवीपी के कार्यकर्त्ता विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय परिसरों में स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण बनाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: रांची पुलिस को मिली सफलता, टीपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी समेत 5 गिरफ्तार

मौके पर उपस्थित एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री रोमा तिर्की के द्वारा बताया गया कि हाल ही में डोरंडा महाविद्यालय, रांची मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची एवं अन्य महाविद्यालय परिसरों में जिस प्रकार की घटनाएं घटित हुई है. उससे छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राओं के साथ गुंडागर्दी एवं जान से मारने की धमकी देने वाली घटना से परिसर की गरिमा धुल-धूसरित हो रही है. घटित घटनाओं के कारण रांची विश्वविद्यालय के महाविद्यालय परिसरों में शैक्षणिक माहौल दिन व दिन खराब होता जा रहा है.

देखें वीडियो

मौके पर उपस्थित एबीवीपी रांची महानगर के जिला संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्राध्यापकों के साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो. छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसे असामाजिक तत्वों को परिसरों में संरक्षण देने वालों को भी चिन्हित कर दंडित किया जाना चाहिए. महाविद्यालय परिसरों में ऐसे अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर रोक सुनिश्चित की जानी चाहिए.

एबीवीपी छात्रों की मांग: एबीवीपी झारखंड प्रदेश के प्रादेशिक विश्वविद्यालय संयोजक विशाल सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की-

  • प्रत्येक महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए.
  • एसआईएस यानि प्राइवेट सुरक्षाकर्मी को हटाकर प्रशासनिक सुरक्षाकर्मी साथ ही महिला सुरक्षाकर्मी भी अविलंब बहाल की जानी चाहिए.
  • सभी परिसरों में विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी कर सार्वजनिक किया जाए.
  • विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र सहायता कोषांग बनाया जाए तथा प्रशासनिक भवन से शैक्षणिक परिसर को अलग किया जाए ताकि शिक्षण संबंधी कोई भी रुकावट ना आए.
  • परिसर के आसपास नशीली पदार्थों की बिक्री अविलंब बंद हो.
  • विलंब सत्र को नियमित करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर अविलम्ब ठोस कार्ययोजना बना कर शैक्षणिक सत्र को नियमित किया जाए.
  • शैक्षणिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर अविलम्ब प्रकाशित किया जाए.
  • रिजल्ट पेंडिंग की समस्याओं का निराकरण की व्यवस्था महाविद्यालय स्तर पर ही सुनिश्चित की जाए ताकि छात्र -छात्राओं को विश्वविद्यालय का अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े.
  • अनुसूचित जनजाति / जाति के छात्र-छात्राओं तथा अन्य सभी प्रकार की छात्रवृति की राशि का नियमित भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित हो.
  • प्लेसमेंट सेल को सुचारू रूप से यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाए.
  • छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे विकाश शुल्क का छात्र हित में ही खर्च सुनिश्चित हो.
  • महाविद्यालय परिसरों के प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों को अद्यतन सुव्यवस्थित किया जाए तथा कॉमन रूम, शुद्ध पेय जल, शौचालयों की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए.
  • महाविद्यालय में खेल - कूद, सांस्कृतिक गतिविधि, वाद-विवाद जैसे प्रतिभा विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु वार्षिक कार्ययोजना लागू की जाए.

छात्रों के इस प्रदर्शन में अनिकेत सिंह, अंकित रंजन, महानगर सह मंत्री खुशबू हेमरोम, रितेश सिंह, अमर सिंह, कार्यालय मंत्री शशिकांत सुमन, विद्यानंद राय, कला मंच प्रमुख ओशिन वर्मा साथ ही महानगर कार्यकारिणी साक्षी कुमारी, स्वाति कुमारी, अभी सिंह, सौरव यादव, ऋतुराज शाहदेव, निश्चय दुग्गल, चंदन पंडित, आदित्य प्रताप, शुभम कुमार, प्रणव गुप्ता, सत्या कुमार, अजय चौधरी, सचिन कुमार, शीतल कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल रहें.

रांची: रांची विश्वविद्यालय परिसर छात्रों की नारेबाजी से गूंजती रही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर छात्र-छात्राओं की परेशानी को दूर करने की मांग की (ABVP Students protest in Ranchi University) और जमकर नारेबाजी भी हुई. एबीवीपी के कार्यकर्त्ता विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय परिसरों में स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण बनाने की मांग की.

ये भी पढ़ें: रांची पुलिस को मिली सफलता, टीपीसी के एरिया कमांडर दिनेश जी समेत 5 गिरफ्तार

मौके पर उपस्थित एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री रोमा तिर्की के द्वारा बताया गया कि हाल ही में डोरंडा महाविद्यालय, रांची मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची एवं अन्य महाविद्यालय परिसरों में जिस प्रकार की घटनाएं घटित हुई है. उससे छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आए दिन प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राओं के साथ गुंडागर्दी एवं जान से मारने की धमकी देने वाली घटना से परिसर की गरिमा धुल-धूसरित हो रही है. घटित घटनाओं के कारण रांची विश्वविद्यालय के महाविद्यालय परिसरों में शैक्षणिक माहौल दिन व दिन खराब होता जा रहा है.

देखें वीडियो

मौके पर उपस्थित एबीवीपी रांची महानगर के जिला संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्राध्यापकों के साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित हो. छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसे असामाजिक तत्वों को परिसरों में संरक्षण देने वालों को भी चिन्हित कर दंडित किया जाना चाहिए. महाविद्यालय परिसरों में ऐसे अवांछनीय तत्वों के प्रवेश पर रोक सुनिश्चित की जानी चाहिए.

एबीवीपी छात्रों की मांग: एबीवीपी झारखंड प्रदेश के प्रादेशिक विश्वविद्यालय संयोजक विशाल सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की-

  • प्रत्येक महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए.
  • एसआईएस यानि प्राइवेट सुरक्षाकर्मी को हटाकर प्रशासनिक सुरक्षाकर्मी साथ ही महिला सुरक्षाकर्मी भी अविलंब बहाल की जानी चाहिए.
  • सभी परिसरों में विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी कर सार्वजनिक किया जाए.
  • विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र सहायता कोषांग बनाया जाए तथा प्रशासनिक भवन से शैक्षणिक परिसर को अलग किया जाए ताकि शिक्षण संबंधी कोई भी रुकावट ना आए.
  • परिसर के आसपास नशीली पदार्थों की बिक्री अविलंब बंद हो.
  • विलंब सत्र को नियमित करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर अविलम्ब ठोस कार्ययोजना बना कर शैक्षणिक सत्र को नियमित किया जाए.
  • शैक्षणिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर अविलम्ब प्रकाशित किया जाए.
  • रिजल्ट पेंडिंग की समस्याओं का निराकरण की व्यवस्था महाविद्यालय स्तर पर ही सुनिश्चित की जाए ताकि छात्र -छात्राओं को विश्वविद्यालय का अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े.
  • अनुसूचित जनजाति / जाति के छात्र-छात्राओं तथा अन्य सभी प्रकार की छात्रवृति की राशि का नियमित भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित हो.
  • प्लेसमेंट सेल को सुचारू रूप से यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाए.
  • छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे विकाश शुल्क का छात्र हित में ही खर्च सुनिश्चित हो.
  • महाविद्यालय परिसरों के प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों को अद्यतन सुव्यवस्थित किया जाए तथा कॉमन रूम, शुद्ध पेय जल, शौचालयों की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए.
  • महाविद्यालय में खेल - कूद, सांस्कृतिक गतिविधि, वाद-विवाद जैसे प्रतिभा विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु वार्षिक कार्ययोजना लागू की जाए.

छात्रों के इस प्रदर्शन में अनिकेत सिंह, अंकित रंजन, महानगर सह मंत्री खुशबू हेमरोम, रितेश सिंह, अमर सिंह, कार्यालय मंत्री शशिकांत सुमन, विद्यानंद राय, कला मंच प्रमुख ओशिन वर्मा साथ ही महानगर कार्यकारिणी साक्षी कुमारी, स्वाति कुमारी, अभी सिंह, सौरव यादव, ऋतुराज शाहदेव, निश्चय दुग्गल, चंदन पंडित, आदित्य प्रताप, शुभम कुमार, प्रणव गुप्ता, सत्या कुमार, अजय चौधरी, सचिन कुमार, शीतल कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.