रांचीः हेमंत सोरेन सरकार की ओर से पुरानी नियोजन नीति को रद्द कर नई नियोजन नीति लाने की घोषणा के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्का जाम, आवागमन हुआ बाधित
एबीवीपी के जिला महानगर मंत्री दुर्गेश सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार अपने आप को झारखंडियों की हितैषी होने का दम्भ भरती है, लेकिन जिस तरह से इस सरकार ने नियोजन नीति को रद्द कर नई नियोजन नीति लाने की घोषणा की है, इससे यह स्पष्ट होता है कि झारखंड के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उनके भविष्य को तार-तार किया जा रहा है, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. झारखंड के लाखों बेरोजगार युवा परेशानी में हैं. यहीं नहीं पुरानी नीति से जिनको प्रदेश में नौकरियों का मौका मिला, वो कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं. छात्रों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नियोजन नीति को लेकर अधिसुचना जारी करें, नहीं तो छात्रों का आंदोलन और तेज होगा.