ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान, जानिए इन सीटों पर 2019 में किसके पक्ष में था जनादेश

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान है.

2nd Phase Of Election In Jharkhand
झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में संथाल परगना, कोयलांचल और छोटानागपुर इलाके की कुल 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाला मतदान इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चरण के नतीजे राज्य में अगली सरकार की दशा और दिशा तय करेंगे. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि 2019 विधानसभा चुनाव में उन 38 विधानसभा सीटों पर नतीजा कैसा रहा था, जहां इस बार दूसरे चरण में 20 नवंबर को चुनाव होना है.

2019 में महागठबंधन का था पलड़ा भारी

राज्य में 20 नवंबर को जिन 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां 2019 में महागठबंधन के दो दल झामुमो और कांग्रेस ने आधी से अधिक 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तब झारखंड मुक्ति मोर्चा को 13 और कांग्रेस को 07 सीटें मिली थी. तब बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) अकेले चुनाव लड़कर 02 सीट जीती थी. तब अकेले चुनाव लड़कर सुदेश महतो की पार्टी आजसू पार्टी ने 03 सीट जीत ली थी. जिन 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है वहां 2019 में माले को 01 और भाजपा को 12 सीटें मिली थीं.

आज की परिस्थिति के हिसाब से दलीय स्थिति

झारखंड की राजनीति को बेहद करीब से देखने और समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि हालांकि राजनीति में कभी 2+2=4 नहीं होता, लेकिन अगर सामान्यतः देखा जाए तो आज की स्थिति में भाजपा,आजसू ,जदयू,लोजपा साथ में हैं और बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का विलय भाजपा में हो चुका है. वहीं झामुमो, राजद,कांग्रेस के साथ अब माले भी है. ऐसे में 2019 के नतीजों को आज की परिस्थिति के हिसाब से देखें तो दूसरे चरण वाले 38 सीटों में से 21 सीट इंडिया ब्लॉक को और 17 सीट एनडीए को मिली थी ऐसा कहा जा सकता है. यानी 2019 में छोटानागपुर, कोयलांचल और संथाल के इलाकों में 2019 में काफी नजदीकी मुकाबला हुआ था .

एक नजर 2019 के चुनाव नतीजों पर

विधानसभाविनिंग पार्टीकैंडिडेट
खिजरीकांग्रेसराजेश कच्छप
सिल्लीआजसूसुदेश महतो
बाघमाराभाजपाढुल्लू महतो
टुंडीझामुमोमथुरा महतो
धनबादभाजपाराज सिन्हा
झरियाकांग्रेसपूर्णिमा नीरज सिंह
निरसाभाजपाअपर्णा सेनगुप्ता
सिंदरीभाजपाइंद्रजीत महतो
चंदनकियारीभाजपाअमर बाउरी
बोकारोभाजपाबिरंची नारायण
बेरमोकांग्रेसअनूप सिंह
गोमियाआजसूलंबोदर महतो
डुमरीझामुमोबेबी देवी
गिरिडीहझामुमोसुदिव्य कुमार सोनू
गांडेयझामुमोकल्पना सोरेन
जमुआभाजपाकेदार हाजरा
बगोदरसीपीआई मालेविनोद सिंह
धनवारजेवीएमबाबूलाल मरांडी
मांडूभाजपाजेपी पटेल
रामगढ़आजसूसुनीता चौधरी
महगामाकांग्रेसदीपिका पांडेय सिंह
गोड्डाभाजपाअमित मंडल
पोड़ैयाहाटजेवीएमप्रदीप यादव
देवघरभाजपानारायण दास
सारठभाजपारणधीर सिंह
मधुपुरझामुमोहफीजुल हसन
जरमुंडीकांग्रेसबादल पत्रलेख
जामाझामुमोसीता सोरेन
दुमकाझामुमोबसंत सोरेन
जामताड़ाकांग्रेसइरफान अंसारी
नालाझामुमोरबीन्द्रनाथ महतो
शिकारीपाड़ाझामुमोनलिन सोरेन
महेशपुरझामुमोस्टीफन मरांडी
पाकुड़कांग्रेसआलमगीर आलम
लिट्टीपाड़ाझामुमोदिनेश विलियम्स मरांडी
बरहेटझामुमोहेमंत सोरेन
बोरियोझामुमोलोबिन हेंब्रम
राजमहलभाजपाअनंत ओझा

दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में होने वाले मतदान में जिन दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर लगा है उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, झामुमो की स्टार प्रचार कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, सीता सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, बेबी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो , राज्य में छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आये जयराम महतो सहित कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला मतदाता करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश, रैली, ताशा बैंड, नुक्कड़ नाटक, छऊ नृत्य के माध्यम से किया जागरूक

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धनबाद में एनडीए के दिग्गजों का जुटान, रैली और रोड शो में होंगे शामिल

Jharkhand Assembly Election 2024: आज थम जाएगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में संथाल परगना, कोयलांचल और छोटानागपुर इलाके की कुल 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाला मतदान इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चरण के नतीजे राज्य में अगली सरकार की दशा और दिशा तय करेंगे. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि 2019 विधानसभा चुनाव में उन 38 विधानसभा सीटों पर नतीजा कैसा रहा था, जहां इस बार दूसरे चरण में 20 नवंबर को चुनाव होना है.

2019 में महागठबंधन का था पलड़ा भारी

राज्य में 20 नवंबर को जिन 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां 2019 में महागठबंधन के दो दल झामुमो और कांग्रेस ने आधी से अधिक 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तब झारखंड मुक्ति मोर्चा को 13 और कांग्रेस को 07 सीटें मिली थी. तब बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) अकेले चुनाव लड़कर 02 सीट जीती थी. तब अकेले चुनाव लड़कर सुदेश महतो की पार्टी आजसू पार्टी ने 03 सीट जीत ली थी. जिन 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है वहां 2019 में माले को 01 और भाजपा को 12 सीटें मिली थीं.

आज की परिस्थिति के हिसाब से दलीय स्थिति

झारखंड की राजनीति को बेहद करीब से देखने और समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि हालांकि राजनीति में कभी 2+2=4 नहीं होता, लेकिन अगर सामान्यतः देखा जाए तो आज की स्थिति में भाजपा,आजसू ,जदयू,लोजपा साथ में हैं और बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का विलय भाजपा में हो चुका है. वहीं झामुमो, राजद,कांग्रेस के साथ अब माले भी है. ऐसे में 2019 के नतीजों को आज की परिस्थिति के हिसाब से देखें तो दूसरे चरण वाले 38 सीटों में से 21 सीट इंडिया ब्लॉक को और 17 सीट एनडीए को मिली थी ऐसा कहा जा सकता है. यानी 2019 में छोटानागपुर, कोयलांचल और संथाल के इलाकों में 2019 में काफी नजदीकी मुकाबला हुआ था .

एक नजर 2019 के चुनाव नतीजों पर

विधानसभाविनिंग पार्टीकैंडिडेट
खिजरीकांग्रेसराजेश कच्छप
सिल्लीआजसूसुदेश महतो
बाघमाराभाजपाढुल्लू महतो
टुंडीझामुमोमथुरा महतो
धनबादभाजपाराज सिन्हा
झरियाकांग्रेसपूर्णिमा नीरज सिंह
निरसाभाजपाअपर्णा सेनगुप्ता
सिंदरीभाजपाइंद्रजीत महतो
चंदनकियारीभाजपाअमर बाउरी
बोकारोभाजपाबिरंची नारायण
बेरमोकांग्रेसअनूप सिंह
गोमियाआजसूलंबोदर महतो
डुमरीझामुमोबेबी देवी
गिरिडीहझामुमोसुदिव्य कुमार सोनू
गांडेयझामुमोकल्पना सोरेन
जमुआभाजपाकेदार हाजरा
बगोदरसीपीआई मालेविनोद सिंह
धनवारजेवीएमबाबूलाल मरांडी
मांडूभाजपाजेपी पटेल
रामगढ़आजसूसुनीता चौधरी
महगामाकांग्रेसदीपिका पांडेय सिंह
गोड्डाभाजपाअमित मंडल
पोड़ैयाहाटजेवीएमप्रदीप यादव
देवघरभाजपानारायण दास
सारठभाजपारणधीर सिंह
मधुपुरझामुमोहफीजुल हसन
जरमुंडीकांग्रेसबादल पत्रलेख
जामाझामुमोसीता सोरेन
दुमकाझामुमोबसंत सोरेन
जामताड़ाकांग्रेसइरफान अंसारी
नालाझामुमोरबीन्द्रनाथ महतो
शिकारीपाड़ाझामुमोनलिन सोरेन
महेशपुरझामुमोस्टीफन मरांडी
पाकुड़कांग्रेसआलमगीर आलम
लिट्टीपाड़ाझामुमोदिनेश विलियम्स मरांडी
बरहेटझामुमोहेमंत सोरेन
बोरियोझामुमोलोबिन हेंब्रम
राजमहलभाजपाअनंत ओझा

दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में होने वाले मतदान में जिन दिग्गजों का चुनावी भविष्य दांव पर लगा है उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, झामुमो की स्टार प्रचार कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन, सीता सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, बेबी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो , राज्य में छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आये जयराम महतो सहित कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला मतदाता करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: रामगढ़ जिला प्रशासन की कोशिश, रैली, ताशा बैंड, नुक्कड़ नाटक, छऊ नृत्य के माध्यम से किया जागरूक

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धनबाद में एनडीए के दिग्गजों का जुटान, रैली और रोड शो में होंगे शामिल

Jharkhand Assembly Election 2024: आज थम जाएगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.