ETV Bharat / state

धनबाद में फायरिंग, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली - FIRING IN DHANBAD

धनबाद में फायरिंग की घटना हुई है. गोलीबारी की घटना में एक शख्स घायल हुआ है.

Firing in Dhanbad criminals shot a person
कॉन्सेप्ट इमेज और घटना के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 8:42 PM IST

धनबादः कोयलांचल में गोलीबारी की घटना एक बार फिर से हुई है. ताजा मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. आननफानन में गोली लगे व्यक्ति को एसएनएमएमसीएच लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

गोली लगे व्यक्ति का नाम प्रमोद कुमार सिन्हा है. परिजन महेश कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रमोद कुमार सिंह मार्शलिंग यार्ड में लोडिंग का काम करते हैं. गुरुवार शाम को अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें प्रमोद कुमार सिंह को गोली लगी है. प्रमोद कुमार सिंह को शरीर में गोलियों के दो निशान पाए गए हैं. एक गोली के निशान पेट में है और दूसरा निशान छाती के नीचे है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर किया जा रहा है. वे प्रशासन से घटना की जांच की मांग करते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में एक बार फिर से फायरिंग की घटना (ETV Bharat)

इस वारदात को लेकर बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से सभी लोग फरार हो गए हैं. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका नाम प्रमोद कुमार सिन्हा है. जांच के दौरान मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि 17 दिसंबर को भी गोलीबारी की घटना घटी थी, जिसमें सीमेंट कारोबारी व एक स्थानीय नेता चेतन महतो को गोली लगी थी. अपराधियों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर उनके ऊपर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

वहीं इस घटना के ठीक एक दिन पहले बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी गांव जाने वाले रास्ते में एक युवक का शव पाया गया था, उसे दो गोली मारी गई थी. शिनाख्त में पता चला कि युवा सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर का रहने वाला था और वो किराना दुकान चलाता था. पुलिस अभी तक इन दो मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है. अब फिर से यह घटना घटी है जो उनके लिए एक बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक स्थानीय नेता को लगी गोली - FIRING IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त - YOUTH SHOT DEAD

इसे भी पढे़ं- जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली - CONGRESS WORKER SHOT DEAD

धनबादः कोयलांचल में गोलीबारी की घटना एक बार फिर से हुई है. ताजा मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के मार्शलिंग यार्ड का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. आननफानन में गोली लगे व्यक्ति को एसएनएमएमसीएच लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

गोली लगे व्यक्ति का नाम प्रमोद कुमार सिन्हा है. परिजन महेश कुमार सिन्हा का कहना है कि प्रमोद कुमार सिंह मार्शलिंग यार्ड में लोडिंग का काम करते हैं. गुरुवार शाम को अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें प्रमोद कुमार सिंह को गोली लगी है. प्रमोद कुमार सिंह को शरीर में गोलियों के दो निशान पाए गए हैं. एक गोली के निशान पेट में है और दूसरा निशान छाती के नीचे है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर किया जा रहा है. वे प्रशासन से घटना की जांच की मांग करते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में एक बार फिर से फायरिंग की घटना (ETV Bharat)

इस वारदात को लेकर बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती का कहना है कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से सभी लोग फरार हो गए हैं. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका नाम प्रमोद कुमार सिन्हा है. जांच के दौरान मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि 17 दिसंबर को भी गोलीबारी की घटना घटी थी, जिसमें सीमेंट कारोबारी व एक स्थानीय नेता चेतन महतो को गोली लगी थी. अपराधियों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर उनके ऊपर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

वहीं इस घटना के ठीक एक दिन पहले बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी गांव जाने वाले रास्ते में एक युवक का शव पाया गया था, उसे दो गोली मारी गई थी. शिनाख्त में पता चला कि युवा सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर का रहने वाला था और वो किराना दुकान चलाता था. पुलिस अभी तक इन दो मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है. अब फिर से यह घटना घटी है जो उनके लिए एक बड़ी चुनौती है.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक स्थानीय नेता को लगी गोली - FIRING IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त - YOUTH SHOT DEAD

इसे भी पढे़ं- जमशेदपुर में सरेआम कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, अपराधियों ने सामने से मारी गोली - CONGRESS WORKER SHOT DEAD

Last Updated : Dec 19, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.