ETV Bharat / state

रांची: घायल जेवर व्यवसायी की मौत, लूटपाट में दौरान अपराधियों ने किया था हमला - abhushan alankar jewelers owner died

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहाबादी स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स दुकान के मालिक भैरव प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते रविवार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें धारदार हथियार और हथौड़े से मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स में उनकी मौत हो गई.

Injured jewelry businessman dies in ranchi
घायल जेवर व्यवसायी की मौत
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 1:19 PM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स दुकान में लूट के दौरान अपराधियों के हमले से घायल भैरव प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा था. जहां शुक्रवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

मोरहाबादी के दिव्यायन चौक स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के दौरान अपरधियो के हमले घायल जेवर कारोबारी भैरव प्रसाद का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम करीब 6:30 बजे जेवर लूटने के लिए दो अपराधी दुकान में घूसे थे. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार भैरव प्रसाद सोनी को चाकू और हथौड़ा से मारकर घायल कर दिया था. तब से ही भैरव प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ः 8 बच्चों को GRP और चाइल्ड लाइन की टीम ने बचाया, मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था दलाल

पुलिस के हाथ अबतक खाली

वहीं, घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस अभी तक जेवर कारोबारी के हमलावरों का सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है. पुलिस अब भी दुकान खाली कराने के विवाद की बिंदू पर जांच कर रही है. घटना के जेवर कारोबारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ये लूटपाट और हमला का साजिशकर्ता शमीम खान है. शमीम की दूसरी पत्नी प्रीति सिन्हा और जब्बार नाम के व्यक्ति का भी नाम सामने आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने घायल जेवर दुकानदार के बेटे मुकेश सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि दुकान खाली कराने का वर्षों से विवाद चल रहा है. 12 अप्रैल 2015 को भैरव के बेटे सुधीर सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय भी लूटपाट के लिए ही हत्या कराई गई थी. बाद में मामले के साजिशकर्ता के रूप में शमीम खान का ही नाम आया था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स दुकान में लूट के दौरान अपराधियों के हमले से घायल भैरव प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा था. जहां शुक्रवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

मोरहाबादी के दिव्यायन चौक स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के दौरान अपरधियो के हमले घायल जेवर कारोबारी भैरव प्रसाद का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. गौरतलब है कि बीते रविवार की शाम करीब 6:30 बजे जेवर लूटने के लिए दो अपराधी दुकान में घूसे थे. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार भैरव प्रसाद सोनी को चाकू और हथौड़ा से मारकर घायल कर दिया था. तब से ही भैरव प्रसाद का इलाज रिम्स में चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ः 8 बच्चों को GRP और चाइल्ड लाइन की टीम ने बचाया, मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था दलाल

पुलिस के हाथ अबतक खाली

वहीं, घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस अभी तक जेवर कारोबारी के हमलावरों का सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है. पुलिस अब भी दुकान खाली कराने के विवाद की बिंदू पर जांच कर रही है. घटना के जेवर कारोबारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ये लूटपाट और हमला का साजिशकर्ता शमीम खान है. शमीम की दूसरी पत्नी प्रीति सिन्हा और जब्बार नाम के व्यक्ति का भी नाम सामने आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने घायल जेवर दुकानदार के बेटे मुकेश सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि दुकान खाली कराने का वर्षों से विवाद चल रहा है. 12 अप्रैल 2015 को भैरव के बेटे सुधीर सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय भी लूटपाट के लिए ही हत्या कराई गई थी. बाद में मामले के साजिशकर्ता के रूप में शमीम खान का ही नाम आया था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है.

Intro:रांची के मोरहाबादी के दिव्यायन चौक स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के दौरान अपरधियो के हमले  घायल  जेवर कारोबारी भैरव प्रसाद का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है।गौरतलब है  कि  रविवार की शाम करीब 6:30 बजे जेवर दुकान में लूट की कोशिश के लिए एक अपराधी घुसा था। शटर गिराकर गहने भर रहा था। लूटपाट का विरोध करने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार भैरव प्रसाद सोनी को चाकू और हथौड़ा से मारकर घायल कर दिया था। तब से ही भैरव प्रसाद का रांची का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पुलिस के हाथ अभी तक खाली

वहीं घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी रांची पुलिस अभी तक जेवर कारोबारी के हमलावरों का सुराग तक हासिल नहीं कर पाई है।पुलिस अब भी दुकान खाली कराने के विवाद की बिंदू पर जांच कर रही है। घटना के बाद जेवर दुकानदार के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह लूटपाट व हमला का साजिशकर्ता शमीम खान है। उसकी दूसरी पत्नी प्रीति सिन्हा व जब्बार नाम के व्यक्ति का नाम लिया है। इस मामले में पुलिस ने घायल जेवर दुकानदार के बेटे मुकेश सोनी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि दुकान खाली कराने का वर्षों से विवाद चल रहा है। 12 अप्रैल 2015 को भैरव के बेटे सुधीर सोनी की गोली मारकर हत्या करवा दी गई थी। उस समय भी लूटपाट के लिए ही हत्या कराई गई थी। बाद में मामले के साजिशकर्ता के रूप में शमीम खान का ही नाम आया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।


Body:ब्रेकिंगConclusion:ब्रेकिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.