रांचीः शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर चीन की कायरतापूर्ण गतिविधियों का विरोध किया. भारतीय सैनिकों पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पार्टी की ओर से कहा गया कि आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से देश और भारतीय सेना के साथ है. किसी कीमत पर हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए और चीन के खिलाफ भारत को सख्त कार्यवाई करनी चाहिए.
चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में झारखंड के दो जवान गणेश हांसदा और कुंदन ओझा समेत देश के लिए 20 शहीद जवानों को आम आदमी पार्टी की ओर से उनके शौर्य को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.
केंद्र सरकार पर उन्होंने बॉर्डर की यथास्थिति पर पारदर्शिता नहीं बरतने, घंटों तक बंदी बनाये गए हमारे सैनिकों की खबर देश से छुपाने का आरोप भी लगाया गया.
यह भी पढ़ेंः निगम बना राजनीति का अड्डा, गठबंधन सरकार और बीजेपी मेयर आमने-सामने
साथ ही कहा गया कि देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले झारखंड के सपूतों के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्व की रघुवर सरकार की तरह ही 10 लाख रु की सम्मान राशि की घोषणा बहुत ही अनुचित है. यह राशि शहीद के परिवार के भरण पोषण के लिए भी नाकाफी है.
इसलिए आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी शहीदों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रु सम्मान राशि दी जाए.साथ ही उन्हें एक भू - खण्ड सहित पक्का नौकरी प्रदान की जाए.