रांचीः झारखंड में भी कोरोना की लहर फिर दिखने लगी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच में तेजी लाने का निर्देश राज्य के सभी जिले के उपायुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है. गुरुवार को राज्य में 97 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें 38 मरीज सिर्फ रांची जिले में पाए गए हैं. पूरे राज्य में अगर एक्टिव मरीज की बात करें तो अभी भी लगभग 600 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-अस्पतालों में जारी है.
ये भी पढ़ें-NGO का झारखंड के प्रति बढ़ रहा झुकाव, आखिर इसके पीछे क्या है राज
राज्य के अधिकांश जिलों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं, जबकि कुछ दिन पूर्व तक गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और पलामू जिला पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गए थे. लेकिन इन जिलों में भी फिर से कोरोना के एक्टिव मरीज सामने आए हैं. अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो राज्य में मात्र 3 जिले ही ऐसे हैं, जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है, इसमें पलामू, खूंटी और जामताड़ा शामिल हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में भी कमी आई है जो कि निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
राज्य में गुरुवार को 97 मरीज मिले
अगर आकड़ों को देखें तो गुरुवार को राज्य में कुल 97 मरीज मिले हैं जो कि 100 से मात्र तीन कम हैं और अगर पिछले 1 सप्ताह के आंकड़े से तुलना करें तो लगभग 37 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है और जिस प्रकार से राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है यह निश्चित रूप से पूरे राज्य और राज्य वासियों के लिए चिंता का विषय है.