रांची: जिला आपूर्ति कार्यालय में मंगलवार को कुल 87 गुलाबी, अंत्योदय कार्डधारियों ने अपने राशन कार्ड स्वेच्छा से रद्द कराने के लिए जमा किए हैं. इसमें वैसे राशन कार्डधारी शामिल हैं, जो राशन कार्ड की निर्धारित मानकों के आलोक में योग्य नहीं हैं.
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कई ऐसे परिवार हैं जो पीएचएच, अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं उसे रद्द किया जाए. वहीं, 28 मई तक अयोग्य राशन कार्ड अपने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति कार्यालय रांची में रद्द कराने के लिए जमा करना सुनिश्चित करें. अगर भविष्य में अयोग्य व्यक्ति के राशन कार्ड के जरिए लाभ उठाए जाने की सूचना मिलेगी, तो अधिनियम के तहत वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 28 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
प्रशासन ने कहा कि इसके तहत दंडात्मक प्रावधान है. जिसमें आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. साथ ही राशन की वसूली बाजार दर से 12 प्रतिशत ब्याज के साथ की जाएगी. वहीं सरकारी कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.