ETV Bharat / state

रांचीः पुलिस हिरासत में फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आर्मी बहाली में शामिल होने आए 6 अभ्यर्थी, दलाल फरार

रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश करते छह अभ्यर्थी पकड़े गए. सभी के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई.

6 arrested for taking fake certificate to join army reinstatement in ranchi
आर्मी बहाली
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 7:57 PM IST

रांचीः आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 6 जालसाज अभ्यर्थियों को पकड़ा है. ये सभी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग दोषी करार, 18 मार्च को सजा के बिंदु पर सुनवाई


आर्मी इंटेलिजेंस की रांची ब्रांच ने दबोचा
आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं. इस सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को दबोच लिया. हालांकि उनके पकड़े जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट देने वाले दलाल फरार हो गए. इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराते हुए सेना में बहाली का झांसा दिया था. इनसे मोटी रकम की वसूली भी की गई थी.

अभ्यर्थी सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल सभी को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है.

दलालों के संपर्क में आए थे अभ्यर्थी
फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया है कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होने चाहते थे. सर्टिफिकेट के एवज में किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार तक लिए गए थे. नौकरी लगने के बाद लाखों रुपया देने की बात तय हुई थी. उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था. पुलिस सभी दलालों के बारे में भी पता लगा रही है.

रांचीः आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 6 जालसाज अभ्यर्थियों को पकड़ा है. ये सभी राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चल रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिग दोषी करार, 18 मार्च को सजा के बिंदु पर सुनवाई


आर्मी इंटेलिजेंस की रांची ब्रांच ने दबोचा
आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं. इस सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस के सेंट्रल कमांड रांची ब्रांच की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को दबोच लिया. हालांकि उनके पकड़े जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट देने वाले दलाल फरार हो गए. इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराते हुए सेना में बहाली का झांसा दिया था. इनसे मोटी रकम की वसूली भी की गई थी.

अभ्यर्थी सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल सभी को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है.

दलालों के संपर्क में आए थे अभ्यर्थी
फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया है कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होने चाहते थे. सर्टिफिकेट के एवज में किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार तक लिए गए थे. नौकरी लगने के बाद लाखों रुपया देने की बात तय हुई थी. उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था. पुलिस सभी दलालों के बारे में भी पता लगा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.