रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जिले के उच्च विद्यालय में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए, अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के पहले, काउंसलिंग को लेकर एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिसमें 1 जून से 6 जून तक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के जरिए एक पत्र जारी कर झारखंड कर्मचारी आयोग ने जानकारी दी है.
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद पर नियुक्ति को ध्यान में रखते हुए 15 विषयों के लिए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नागपुरी के लिए 14, पंचपरगनिया के लिए 6, मुंडारी के लिए 5, कुरमाली के लिए 4, कुडुख के लिए 3 बंगला के लिए 2, शारीरिक शिक्षा के लिए 75, गृह विज्ञान के लिए 15, वाणिज्य के लिए 7, गणित और भौतिकी के लिए 47, जीव विज्ञान और रसायन शास्त्र के लिए 63, भूगोल के लिए 65, अर्थशास्त्र 63 हिंदी के लिए 69 और अंग्रेजी के लिए 66 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है.
इन पदों के लिए कुल 15 विषय है और 505 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किए गए हैं. वहीं, 1 जून से 6 जून तक काउंसलिंग की प्रक्रिया शहीद चौक स्थित जिला स्कूल प्रांगण में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण-पत्रों की मूल और छाया प्रतियों के साथ पहुंचना है.