ETV Bharat / state

रांची: दवा कारोबार के नाम पर व्यापारी से 49 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - रांची में व्यापारी से 49 लाख की ठगी

रांची में एक सेनेटरी दुकान के संचालक से दवा के कारोबार के नाम पर 49 लाख रूपये की ठगी की गयी है. जिसके बाद दुकान के संचालक ने ठग सोनू के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Coker police station
कोकर थाना
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:08 AM IST

रांची: राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित सेनेटरी दुकान के संचालक रमेश अग्रवाल के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ठग ने दवा कारोबार के नाम पर संचालक से 49 लाख रुपए मंगा कर, संचालक की कार से गायब कर दिया. जिसके बाद संचालक एफआइआर दर्ज कराई है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से पहले ठगों ने व्यवसायी से दोस्ती की और सस्ते कीमत में दवा दिलाने का झांसा दिया और रविवार को साथ में घूमने-फिरने के बाद रमेश अग्रवाल की कार में रखे 49 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है. जबकि पैसे गायब होने की जानकारी व्यवसायी को शाम में लगी. इस संबंध में व्यवसायी ने ट्रू कॉलर में आए नाम के आधार पर सोनू गुप्ता नाम के शख्स के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को किया फादर्स डे विश, कहा- आन-बान-शान 'बाबा

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस व्यवसायी के दुकान और उसके आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी से ठगों का फुटेज निकाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को ठगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

क्या है व्यवसायी का कहना

व्यवसायी रमेश ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले ठग सोनू से उनकी जान पहचान हुई थी. इस दौरान दवा का व्यापार करने की बातचीत हुई. इसी आधार पर रविवार को सस्ते कीमत पर दवा की खरीदारी के लिए सोनू के साथ व्यापारी को कोलकाता जाना था. जिसके बाद 49 लाख रुपए गाड़ी में रखकर वह सुबह में प्रतिष्ठान पहुंच गए. इसी क्रम में सोनू ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह खेलगांव चौक के पास खड़े हैं. इसके बाद वे अपनी गाड़ी से सोनू को लेकर प्रतिष्ठान पहुंचे. सोनू के साथ एक अन्य व्यक्ति था. वह व्यक्ति गाड़ी में बैठा रहा. जबकि सोनू व्यवसायी के साथ प्रतिष्ठान गया.

इसे भी पढ़ें:- ICMR की टीम पहुंची पलामू, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की करेगी जांच

बातचीत के बाद व्यवसायी ने दोनों को बूटी मोड़ छोड़ दिया. कुछ देर बार दोबारा सोनू ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें इरबा तक छोड़ दें. इसके बाद व्यवसायी दोनों को अपनी गाड़ी से इरबा छोड़कर दोपहर में वह अपने दुकान लौटे. इसके बाद गाड़ी से जब व्यवसायी ने बैग निकालना चाहा, तो बैग गायब था. इसके बाद वह सीधे थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सस्ते दाम में मिलेगी दवा

व्यवसायी और सोनू दवा की खरीदारी के लिए रविवार को कोलकाता जाने वाले थे. लेकिन रांची आने के बाद ठग सोनू ने व्यवसायी से कहा कि कोलकाता में दवा कंपनी के साथ उनकी बातचीत हो गई है. पैसा लेकर आप चले जाएं. सस्ते दाम में दवा आपको मिल जाएगा.

तीन माह पहले हुई थी जान पहचान

कोकर स्थित रमेश अग्रवाल की सेनेटरी की दुकान में लॉकडाउन से पहले ठग सामान खरीदने के लिए पहुंचे थे. कुछ दिन तक वह लगातार कोई न कोई सामान खदीरने के लिए उसकी दुकान में आता रहा. उसी दौरान व्यवसायी से ठगी की जान पहचान हुई थी.

सस्ते में दवा दिलाने का दिया था झांसा

व्यवसायी रमेश को अपराधी ने सस्ते दामों में दवा दिलाने का झांसा दिया था. उसने बताया कि वह दवा का कारोबार करता है. कोलकाता में उसकी अच्छी पकड़ है. सस्ते दामों में उसे दवा मिल जाएगी. उसने व्यवसायी को यह भी बताया कि 50 लाख से ज्यादा की खरीदारी करने पर ही उसे दवा सस्ते दामों में मिलेगी. ठग ने व्यवसायी से कहा कि अगर वह दवा का कारोबार करना चाहते हैं, तो 50 लाख रुपए लेकर उसके साथ कोलकाता चलें. कंपनी वालों से उसकी जान पहचान करा. दवा की खरीदारी भी करा देंगे. व्यवसायी ने ठग से कहा कि उनका दोस्त दवा का कारोबार करता है. उसी के साथ वह इस काम को करेगा.

दोस्तों से भी ली राय और कर्ज

ठग के इस प्रस्ताव के बाद व्यवसायी रमेश ने अपने दोस्तों से सुझाव लिया और सहमति बनने के बाद उनसे 43 लाख रुपए कर्ज लिए थे. कुल 49 लाख रुपए एक बैग में भरकर अपनी चार पहिए वाहन में रख दिए, ताकि ठग के साथ वह पैसे लेकर कोलकाता दवा खरीदने के लिए जा सके.

रांची: राजधानी के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित सेनेटरी दुकान के संचालक रमेश अग्रवाल के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ठग ने दवा कारोबार के नाम पर संचालक से 49 लाख रुपए मंगा कर, संचालक की कार से गायब कर दिया. जिसके बाद संचालक एफआइआर दर्ज कराई है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से पहले ठगों ने व्यवसायी से दोस्ती की और सस्ते कीमत में दवा दिलाने का झांसा दिया और रविवार को साथ में घूमने-फिरने के बाद रमेश अग्रवाल की कार में रखे 49 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है. जबकि पैसे गायब होने की जानकारी व्यवसायी को शाम में लगी. इस संबंध में व्यवसायी ने ट्रू कॉलर में आए नाम के आधार पर सोनू गुप्ता नाम के शख्स के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पिता शिबू सोरेन को किया फादर्स डे विश, कहा- आन-बान-शान 'बाबा

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस व्यवसायी के दुकान और उसके आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी से ठगों का फुटेज निकाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को ठगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

क्या है व्यवसायी का कहना

व्यवसायी रमेश ने पुलिस को बताया कि तीन माह पहले ठग सोनू से उनकी जान पहचान हुई थी. इस दौरान दवा का व्यापार करने की बातचीत हुई. इसी आधार पर रविवार को सस्ते कीमत पर दवा की खरीदारी के लिए सोनू के साथ व्यापारी को कोलकाता जाना था. जिसके बाद 49 लाख रुपए गाड़ी में रखकर वह सुबह में प्रतिष्ठान पहुंच गए. इसी क्रम में सोनू ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह खेलगांव चौक के पास खड़े हैं. इसके बाद वे अपनी गाड़ी से सोनू को लेकर प्रतिष्ठान पहुंचे. सोनू के साथ एक अन्य व्यक्ति था. वह व्यक्ति गाड़ी में बैठा रहा. जबकि सोनू व्यवसायी के साथ प्रतिष्ठान गया.

इसे भी पढ़ें:- ICMR की टीम पहुंची पलामू, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की करेगी जांच

बातचीत के बाद व्यवसायी ने दोनों को बूटी मोड़ छोड़ दिया. कुछ देर बार दोबारा सोनू ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें इरबा तक छोड़ दें. इसके बाद व्यवसायी दोनों को अपनी गाड़ी से इरबा छोड़कर दोपहर में वह अपने दुकान लौटे. इसके बाद गाड़ी से जब व्यवसायी ने बैग निकालना चाहा, तो बैग गायब था. इसके बाद वह सीधे थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सस्ते दाम में मिलेगी दवा

व्यवसायी और सोनू दवा की खरीदारी के लिए रविवार को कोलकाता जाने वाले थे. लेकिन रांची आने के बाद ठग सोनू ने व्यवसायी से कहा कि कोलकाता में दवा कंपनी के साथ उनकी बातचीत हो गई है. पैसा लेकर आप चले जाएं. सस्ते दाम में दवा आपको मिल जाएगा.

तीन माह पहले हुई थी जान पहचान

कोकर स्थित रमेश अग्रवाल की सेनेटरी की दुकान में लॉकडाउन से पहले ठग सामान खरीदने के लिए पहुंचे थे. कुछ दिन तक वह लगातार कोई न कोई सामान खदीरने के लिए उसकी दुकान में आता रहा. उसी दौरान व्यवसायी से ठगी की जान पहचान हुई थी.

सस्ते में दवा दिलाने का दिया था झांसा

व्यवसायी रमेश को अपराधी ने सस्ते दामों में दवा दिलाने का झांसा दिया था. उसने बताया कि वह दवा का कारोबार करता है. कोलकाता में उसकी अच्छी पकड़ है. सस्ते दामों में उसे दवा मिल जाएगी. उसने व्यवसायी को यह भी बताया कि 50 लाख से ज्यादा की खरीदारी करने पर ही उसे दवा सस्ते दामों में मिलेगी. ठग ने व्यवसायी से कहा कि अगर वह दवा का कारोबार करना चाहते हैं, तो 50 लाख रुपए लेकर उसके साथ कोलकाता चलें. कंपनी वालों से उसकी जान पहचान करा. दवा की खरीदारी भी करा देंगे. व्यवसायी ने ठग से कहा कि उनका दोस्त दवा का कारोबार करता है. उसी के साथ वह इस काम को करेगा.

दोस्तों से भी ली राय और कर्ज

ठग के इस प्रस्ताव के बाद व्यवसायी रमेश ने अपने दोस्तों से सुझाव लिया और सहमति बनने के बाद उनसे 43 लाख रुपए कर्ज लिए थे. कुल 49 लाख रुपए एक बैग में भरकर अपनी चार पहिए वाहन में रख दिए, ताकि ठग के साथ वह पैसे लेकर कोलकाता दवा खरीदने के लिए जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.