ETV Bharat / state

रांची: शुक्रवार को पाए गए 41 नए कोरोना मरीज, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 1,961 - Number of corona infected patients 1961 in jharkhand

रांची में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के कुल 41 नए मामले पाए गए. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1961 हो गयी है. स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चतरा जिले में एक, जमशेदपुर में दो, हजारीबाग में 8, लोहरदगा में 3, रांची में 6 और सबसे अधिक सिमडेगा में 21 मरीज पाए गए हैं.

jharkhand rural health mission
jharkhand rural health mission
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:17 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के कुल 41 नए मामले पाए गए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1961 हो गयी है. स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चतरा जिले में एक, जमशेदपुर में दो, हजारीबाग में 8, लोहरदगा में 3, रांची में 6 और सबसे अधिक सिमडेगा में 21 मरीज पाए गए हैं.

कोरोना के संकट काल में राहत देने वाली एक खबर यह है कि झारखंड में दिन प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में शुक्रवार को भी 137 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 711 सक्रिय कोरोना के संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.

और पढ़ें-गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई

स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन लाख से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सख्त हिदायत दी है. तो वहीं 40981 लोगों को राज्य सरकार में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं पूरे राज्य में अब तक कुल 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है.


जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या

  • बोकारो- 29 मरीज
  • चतरा - 42 मरीज
  • देवघर- 10 मरीज
  • धनबाद- 114 मरीज
  • पूर्वी सिंहभूम- 282 मरीज
  • गढ़वा- 95 मरीज
  • गिरिडीह- 53 मरीज
  • गोड्डा- 1 मरीज
  • गुमला- 93 मरीज
  • हजारीबाग- 162 मरीज
  • जामताड़ा- 28 मरीज
  • कोडरमा- 152 मरीज
  • खूंटी- 22 मरीज
  • लातेहार- 54 मरीज
  • लोहरदगा- 48 मरीज़
  • पाकुर- 29 मरीज
  • पलामू- 45 मरीज
  • रामगढ़- 193 मरीज
  • रांची- 187 मरीज
  • साहिबगंज- 3 मरीज
  • सरायकेला-36 मरीज
  • सिमडेगा- 300 मरीज
  • पश्चिमी सिंहभूम- 53 मरीज
  • दुमका- 4 मरीज

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के कुल 41 नए मामले पाए गए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1961 हो गयी है. स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चतरा जिले में एक, जमशेदपुर में दो, हजारीबाग में 8, लोहरदगा में 3, रांची में 6 और सबसे अधिक सिमडेगा में 21 मरीज पाए गए हैं.

कोरोना के संकट काल में राहत देने वाली एक खबर यह है कि झारखंड में दिन प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की भी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में शुक्रवार को भी 137 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 711 सक्रिय कोरोना के संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.

और पढ़ें-गलवान वैली में शहीद हुए झारखंड के लाल गणेश पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से लोगों ने दी विदाई

स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन लाख से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सख्त हिदायत दी है. तो वहीं 40981 लोगों को राज्य सरकार में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं पूरे राज्य में अब तक कुल 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है.


जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या

  • बोकारो- 29 मरीज
  • चतरा - 42 मरीज
  • देवघर- 10 मरीज
  • धनबाद- 114 मरीज
  • पूर्वी सिंहभूम- 282 मरीज
  • गढ़वा- 95 मरीज
  • गिरिडीह- 53 मरीज
  • गोड्डा- 1 मरीज
  • गुमला- 93 मरीज
  • हजारीबाग- 162 मरीज
  • जामताड़ा- 28 मरीज
  • कोडरमा- 152 मरीज
  • खूंटी- 22 मरीज
  • लातेहार- 54 मरीज
  • लोहरदगा- 48 मरीज़
  • पाकुर- 29 मरीज
  • पलामू- 45 मरीज
  • रामगढ़- 193 मरीज
  • रांची- 187 मरीज
  • साहिबगंज- 3 मरीज
  • सरायकेला-36 मरीज
  • सिमडेगा- 300 मरीज
  • पश्चिमी सिंहभूम- 53 मरीज
  • दुमका- 4 मरीज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.