ETV Bharat / state

रांची: बिहार जाने वाली एक बस से 40 किलो गांजा बरामद, दूसरी बस से गोलियां बरामद - Khadgadha Bus Stand

रांची में कांटाटोली चौक स्थित खादगाढ़ा बस स्टैंड से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने 40 किलो गांजा बक्सर जाने वाली स्लीपर बस से बरामद किया है. दूसरी तरफ रांची से बिहार जाने वाली बस सत्येंद्र रथ से चार गोलियां और एक चाकू के साथ अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी वसीम अकरम है.

40-kg-hemp-recovered-from-a-bus-in-ranchi
गांजा बरामद
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:45 PM IST

रांची: शहर के कांटाटोली चौक स्थित खादगाढ़ा बस स्टैंड से भारी मात्रा में गांजा की खेप पकड़ी गई है. 40 किलो गांजा बिहार के बक्सर जाने वाली बस से बरामद किया गया है. हालांकि गांजा के तस्कर बच निकले. जानकारी के अनुसार बक्सर जाने वाली स्लीपर बस की तीन सीटें बुक की गई थी. स्लीपर सीट में दो एयरबैग और एक पिट्ठू बैग में गांजा छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना मिलते ही खादगाड़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बस में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी से पहले गांजा ले जाने वाले तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने सभी बैग को खोलकर देखा तो उसमें गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया.

इसे भी पढे़ं: हजारीबागः पुलिस ने छापामारी कर 70 किलो अवैध गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

बस में गांजा रखने वाले तस्करों का पता लगाया जा रहा है. स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही छापेमारी की गई, तस्करों की भी पहचान में टीम लगी है.


रांची से बिहार जाने वाली बस में गोली लेकर जा रहा युवक धराया
दूसरी तरफ रांची से बिहार जाने वाली बस सत्येंद्र रथ से चार गोलियां और एक चाकू के साथ अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी वसीम अकरम है. रांची के खेलगांव थाना प्रभारी मुक्तिनारायाण सिंह को सूचना मिली थी, कि सत्येंद्र रथ बस में सवार होकर जाने वाला एक व्यक्ति गोलियां लेकर जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा, हालांकि पुलिस ने आरोपित को खदेड़कर दबोच लिया, उसकी तलाश लेने पर चार गोलियां और एक चाकू बरामद की गई, पूछताछ में उसने बताया कि राउरकेला से 500 रुपये प्रति पीस गोलियां लेकर जा रहा था, जिसकी बिक्री बिहार में वह एक हजार रुपये में करता, उसे जिसने गोलियां दी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, गुरुवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

रांची: शहर के कांटाटोली चौक स्थित खादगाढ़ा बस स्टैंड से भारी मात्रा में गांजा की खेप पकड़ी गई है. 40 किलो गांजा बिहार के बक्सर जाने वाली बस से बरामद किया गया है. हालांकि गांजा के तस्कर बच निकले. जानकारी के अनुसार बक्सर जाने वाली स्लीपर बस की तीन सीटें बुक की गई थी. स्लीपर सीट में दो एयरबैग और एक पिट्ठू बैग में गांजा छुपाकर रखा गया था. इसकी सूचना मिलते ही खादगाड़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बस में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी से पहले गांजा ले जाने वाले तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने सभी बैग को खोलकर देखा तो उसमें गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया.

इसे भी पढे़ं: हजारीबागः पुलिस ने छापामारी कर 70 किलो अवैध गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

बस में गांजा रखने वाले तस्करों का पता लगाया जा रहा है. स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है. टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही छापेमारी की गई, तस्करों की भी पहचान में टीम लगी है.


रांची से बिहार जाने वाली बस में गोली लेकर जा रहा युवक धराया
दूसरी तरफ रांची से बिहार जाने वाली बस सत्येंद्र रथ से चार गोलियां और एक चाकू के साथ अपराधी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के वैशाखी निवासी वसीम अकरम है. रांची के खेलगांव थाना प्रभारी मुक्तिनारायाण सिंह को सूचना मिली थी, कि सत्येंद्र रथ बस में सवार होकर जाने वाला एक व्यक्ति गोलियां लेकर जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा, हालांकि पुलिस ने आरोपित को खदेड़कर दबोच लिया, उसकी तलाश लेने पर चार गोलियां और एक चाकू बरामद की गई, पूछताछ में उसने बताया कि राउरकेला से 500 रुपये प्रति पीस गोलियां लेकर जा रहा था, जिसकी बिक्री बिहार में वह एक हजार रुपये में करता, उसे जिसने गोलियां दी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, गुरुवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.