ETV Bharat / state

18+ कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 37682 लोगों ने लिया टीका, पूर्वी सिंहभूम रहा सबसे आगे - वैक्सीनेशन की शुरुआत

झारखंड में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन के पहले दिन राज्य में सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम जिला में 5539 लोगों ने टीका लिया, जबकि सबसे कम कोडरमा में 313 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली.

37682 people of 18 year took vaccine on first day of vaccination in jharkhand
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:18 AM IST

रांची: झारखंड में 18+ उम्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की. पहले ही दिन 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के उम्र वाले 37 हजार 682 लोगों ने टीका लिया. सबसे ज्यादा 5539 लोगों ने पूर्वी सिंहभूम में टीका लिया, जबकि सबसे कम 313 लोगों ने कोडरमा में टीका लिया.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज को सौगातः सीएम ने तीन योजनाओं का ऑनलाइन किया उद्घाटन

इन पांच जिलों में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह
रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भले ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की, लेकिन वैक्सीनेशन में राजधानी पिछड़ गया. सबसे अधिक वैक्सीनेशन पूर्वी सिंहभूम में 5539 लोगों का हुआ. दूसरे स्थान पर बोकारो रहा, जहां 3901 लोगों ने टीका लिया. तीसरे स्थान पर धनबाद रहा, जहां 18 से 44 वर्ष के बीच के 2745 लोगों ने टीका लिया. चौथे स्थान पर सरायकेला रहा, जहां 2592 लोगों ने वैक्सीन ली और पांचवें स्थान पर रामगढ़ रहा, जहां 2511 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.



सबसे कम 313 लोगों ने कोडरमा में लिया वैक्सीन
वैक्सीनेशन के पहले दिन सबसे कम वैक्सीनेशन कोडरमा में हुआ, जहां केवल 313 लोगों ने टीका लिया. वहीं खूंटी में 345, गढ़वा में 452, लोहरदगा में 527 और गोड्डा में 820 लोगों ने टीका लिया. रांची में 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले 856 लोगों ने ही टीका लिया.


इसे भी पढ़ें: मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की


14 मई को 45 हजार 493 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में 102 हेल्थ केअर वर्कर, 1104 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 साल से 44 साल के बीच के उम्र के 37 हजार 682 और 45+ के उम्र वाले 6605 लोगों ने वैक्सीन ली, जो निर्धारित लक्ष्य 106500 का 43% रहा.

रांची: झारखंड में 18+ उम्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की. पहले ही दिन 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के उम्र वाले 37 हजार 682 लोगों ने टीका लिया. सबसे ज्यादा 5539 लोगों ने पूर्वी सिंहभूम में टीका लिया, जबकि सबसे कम 313 लोगों ने कोडरमा में टीका लिया.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज को सौगातः सीएम ने तीन योजनाओं का ऑनलाइन किया उद्घाटन

इन पांच जिलों में दिखा सबसे ज्यादा उत्साह
रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भले ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की, लेकिन वैक्सीनेशन में राजधानी पिछड़ गया. सबसे अधिक वैक्सीनेशन पूर्वी सिंहभूम में 5539 लोगों का हुआ. दूसरे स्थान पर बोकारो रहा, जहां 3901 लोगों ने टीका लिया. तीसरे स्थान पर धनबाद रहा, जहां 18 से 44 वर्ष के बीच के 2745 लोगों ने टीका लिया. चौथे स्थान पर सरायकेला रहा, जहां 2592 लोगों ने वैक्सीन ली और पांचवें स्थान पर रामगढ़ रहा, जहां 2511 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.



सबसे कम 313 लोगों ने कोडरमा में लिया वैक्सीन
वैक्सीनेशन के पहले दिन सबसे कम वैक्सीनेशन कोडरमा में हुआ, जहां केवल 313 लोगों ने टीका लिया. वहीं खूंटी में 345, गढ़वा में 452, लोहरदगा में 527 और गोड्डा में 820 लोगों ने टीका लिया. रांची में 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले 856 लोगों ने ही टीका लिया.


इसे भी पढ़ें: मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की


14 मई को 45 हजार 493 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में 102 हेल्थ केअर वर्कर, 1104 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 साल से 44 साल के बीच के उम्र के 37 हजार 682 और 45+ के उम्र वाले 6605 लोगों ने वैक्सीन ली, जो निर्धारित लक्ष्य 106500 का 43% रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.