ETV Bharat / state

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! 21 दिन में 341 बच्चे पॉजिटिव

दौसा जिले में पिछले 21 दिनों में ही 341 बच्चों का कोरोना संक्रमित पाया जाना चिंता की लकीरें खींच रहा है. कोरोना की तीसरी लहर ( Third wave of Corona) के बच्चों पर ज्यादा असर डालने को लेकर पहले ही आशंकाएं जताई जा रही हैं. ऐसे में क्या दौसा में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, सबसे बड़ा सवाल यही है.

341-children-found-covid-positive-in-21-days-in-dausa
बच्चों में कोरोना
author img

By

Published : May 23, 2021, 5:04 PM IST

Updated : May 23, 2021, 5:11 PM IST

दौसा. जिले में अचानक बड़ी तादाद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. मई माह में 21 दिनों में अब तक 341 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इससे प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है.

341 children found covid positive in 21 days in dausa
स्वास्थ्य भवन

पढ़ेंः अवैध जमाबंदी मामले में पूर्व डीजीपी की पत्नी को झटका, सीएम ने रद्द करने के दिए आदेश

बच्चों में कोरोना संक्रमण

तीसरी लहर में कोरोना का प्रभाव बच्चों पर सबसे अधिक होने की आशंका विशेषज्ञ लगातार जता रहे हैं. ऐसे में जिले में बच्चों पर संक्रमण का असर अभी से नजर आने लगा है. जिसको लेकर प्रशासन ने नजर रखना शुरू कर दिया है. हालांकि गंभीर रूप से बीमार होने का कोई भी केस अबतक सामने नहीं आया है.

मई माह में 6288 संक्रमित

जिले में मई माह में अब तक कुल 6288 संक्रमित सामने आए हैं. इनमें से 341 संक्रमित 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं. हालांकि यह 6 प्रतिशत से भी कम आंकड़ा है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में बड़ी संख्या में जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में ज्यादातर बच्चे अपने परिजनों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

बच्चों के गंभीर केस नहीं

गनीमत है कि फिलहाल बच्चों का कोई गंभीर केस अबतक नहीं निकला. सभी होम आइसोलेशन में हैं. अधिकतर बच्चे ठीक भी हो गए हैं. अन्य मरीजों से 18 वर्ष तक के बच्चों में संक्रमण होना स्वभाविक है.

चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि माता-पिता या घर में कोई और संक्रमित होता है तो बच्चे और किशोर भी उनके संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं. उसी का असर रहा है कि मई माह में 341 बच्चे संक्रमित हो गए.

पढ़ेंः 80 हजार MDM रसोइया, सहायिकाओं को सीएम का तोहफा, 500 रुपये बढ़ा मानदेय

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां

जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने कहा कि बच्चों में कोरोना संक्रमण शुरू से मिलता रहा है. 18 वर्ष तक के बच्चे कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं लेकिन अस्पताल में एडमिट करने की नौबत नहीं आई है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है. फिलहाल कोई गंभीर मरीज बच्चों में नहीं है.

बच्चों का रखें ध्यान

राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ लगातार अपील कर रहे हैं कि बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चों की इम्यूनिटी पावर कम होती है. बच्चे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता को भी नहीं समझते. वे थोड़े लापरवाह होते हैं. ऐसे में उनकी साफ सफाई, बार-बार हाथ धोने, संक्रमित परिवार जन से दूरी रखने की जिम्मेदारी परिवारजन की है. ऐसे में बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए. बच्चों के लिए अभी वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.

दौसा. जिले में अचानक बड़ी तादाद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. मई माह में 21 दिनों में अब तक 341 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इससे प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है.

341 children found covid positive in 21 days in dausa
स्वास्थ्य भवन

पढ़ेंः अवैध जमाबंदी मामले में पूर्व डीजीपी की पत्नी को झटका, सीएम ने रद्द करने के दिए आदेश

बच्चों में कोरोना संक्रमण

तीसरी लहर में कोरोना का प्रभाव बच्चों पर सबसे अधिक होने की आशंका विशेषज्ञ लगातार जता रहे हैं. ऐसे में जिले में बच्चों पर संक्रमण का असर अभी से नजर आने लगा है. जिसको लेकर प्रशासन ने नजर रखना शुरू कर दिया है. हालांकि गंभीर रूप से बीमार होने का कोई भी केस अबतक सामने नहीं आया है.

मई माह में 6288 संक्रमित

जिले में मई माह में अब तक कुल 6288 संक्रमित सामने आए हैं. इनमें से 341 संक्रमित 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं. हालांकि यह 6 प्रतिशत से भी कम आंकड़ा है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में बड़ी संख्या में जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में ज्यादातर बच्चे अपने परिजनों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

बच्चों के गंभीर केस नहीं

गनीमत है कि फिलहाल बच्चों का कोई गंभीर केस अबतक नहीं निकला. सभी होम आइसोलेशन में हैं. अधिकतर बच्चे ठीक भी हो गए हैं. अन्य मरीजों से 18 वर्ष तक के बच्चों में संक्रमण होना स्वभाविक है.

चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि माता-पिता या घर में कोई और संक्रमित होता है तो बच्चे और किशोर भी उनके संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं. उसी का असर रहा है कि मई माह में 341 बच्चे संक्रमित हो गए.

पढ़ेंः 80 हजार MDM रसोइया, सहायिकाओं को सीएम का तोहफा, 500 रुपये बढ़ा मानदेय

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां

जिला कलेक्टर पियूष समारिया ने कहा कि बच्चों में कोरोना संक्रमण शुरू से मिलता रहा है. 18 वर्ष तक के बच्चे कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं लेकिन अस्पताल में एडमिट करने की नौबत नहीं आई है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है. फिलहाल कोई गंभीर मरीज बच्चों में नहीं है.

बच्चों का रखें ध्यान

राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ लगातार अपील कर रहे हैं कि बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चों की इम्यूनिटी पावर कम होती है. बच्चे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता को भी नहीं समझते. वे थोड़े लापरवाह होते हैं. ऐसे में उनकी साफ सफाई, बार-बार हाथ धोने, संक्रमित परिवार जन से दूरी रखने की जिम्मेदारी परिवारजन की है. ऐसे में बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए. बच्चों के लिए अभी वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी नहीं है, ऐसे में तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं.

Last Updated : May 23, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.