रांची: राजधानी के डोरंडा इलाके में तबरेज खालिद नाम के एक व्यक्ति से दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने 3 लाख रुपये की छिनतई कर ली. वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. पीड़ित बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था, इधर अपराधी पहले से ही उसकी रेकी कर रहे थे.
रेकी कर बनाया निशाना
दरअसल, एजी ऑफिस से सेवानिवृत्त तबरेज खालिद अपने एक मित्र के साथ डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकालने के लिए गए हुए थे. तीन लाख रुपए निकालने के बाद रुपिये उन्होंने अपने बैग में रखा और अपने दोस्त के साथ बैंक से बाहर निकले तो देखा उनका बाइक पंचर है. जिसके बाद वे पंचर दुकान की तरफ अपने बाइक को लेकर जाने लगे इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक उनसे रुपए से भरा बैग झपट लिया और तेजी के साथ बिरसा चौक की तरफ फरार हो गए. तबरेज और उनके दोस्त कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइकर्स पैसे लेकर फरार हो गए. कुछ दूर तक तबरेज के दोस्त ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह बाइक तेज गति से चलाते हुए फरार हो गए. पुलिस को आशंका है कि तबरेज की बाइक को अपराधियों ने ही पंचर कर दिया था. ताकि वे आसानी से उन्हें अपना शिकार बना सकें.
ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई पर बोली बीजेपी, दुर्भावना से हुई कार्रवाई, कांग्रेस का पलटवार
पुलिस जांच में जुटी,खंगाल रही सीसीटीवी
छिनतई के वारदात के बाद खालिद अपने फोन से डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आई लेकिन तब तक पैसे छीनने वाले अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस अधिकारी खालिद को अपने साथ ले जाकर बैंक और बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को दिखा रहे हैं. जिससे शायद अपराधियों की पहचान हो जा लेकिन अभी तक इस कार्य में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है.