रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को भी राज्य में 2,366 नए मामले देखने को मिले. राजधानी की बात करें तो कोरोना के 787 नए मामले देखने को मिले. रांची के अलावा जमशेदपुर में 370, रामगढ़ में 142, बोकारो में 91, देवघर में 89, धनबाद में 64, खूंटी में 106, कोडरमा में 125, साहिबगंज में 59 मरीज के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या पाई गई है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते केस से फूले प्रशासन के हाथ-पांव, बढ़ते शव पर हाई कोर्ट ने कहा- मरने के बाद तो दीजिए शांति
राजधानी में 787 मरीज मिलने के साथ कुल मरीजों की संख्या 7,500 से अधिक हो चुकी है तो वहीं पूरे राज्य की बात करें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े से ऊपर जा चुकी है. वहीं मरने वाले मरीजों की बात करें तो पूरे राज्य में सोमवार को 19 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसके बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,232 हो चुकी है.
नागरिक सावधानी बरतें
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिकवरी रेट में खासा कमी आई है वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट 88.30% तक पहुंच चुका है जो कि काफी चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का यह दूसरा स्ट्रेन काफी खतरनाक है और इसकी मारक क्षमता भी अत्यधिक है. लोगों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि राजधानी के डॉक्टर भी हाथ खड़े करते नजर आ रहे हैं.
इसी को देखते हुए सोमवार को सीएमपीडीआई के एक जीएम रैंक के अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया. आंकड़े को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि सिर्फ राजधानी रांची ही नहीं पूरे राज्य की स्थिति बिगड़ती जा रही है. जरूरत है कि लोग कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें, ताकि हालात बेकाबू न हो सकें.