ETV Bharat / state

20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप 21 मार्च से होगी, 900 खिलाड़ी-पदाधिकारी लेंगे हिस्सा

20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 25 मार्च तक झारखंड के राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. 21 मार्च को खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा.

20th Sub Junior National Wushu Championship will be held from March 21
20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप 21 मार्च से होगी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:32 PM IST

रांची : 20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 25 मार्च तक झारखंड के राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 900 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी


चैंपियनशिप के समन्वयक उदय साहू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस प्रतियोगिता में कुछ कम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लेकिन चैंपियनशिप 21 मार्च से शुरू हो जाएगी. साहू ने बताया कि चैंपियनशिप में सानसाउ एवं ताऊलू के तकरीबन 70 पदाधिकारी भाग लेंगे.इसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारी भी रहेंगे. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने सभी इकाइयों को इस बात का निर्देश दिया है कि प्रत्येक खिलाड़ी एवं पदाधिकारी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा कर ही चैंपियनशिप में भाग लें.

यह है कार्यक्रम

साहू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप के लिए कॉम्प्लेक्स से सम्बंधित सभी जगहों को सेनेटाइज किया जाएगा. चैंपियनशिप में टीम 20 मार्च से ही आना शुरू कर देंगी और 21 मार्च को प्रात: 6 बजे से खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा. उसके बाद फिर अपराह्न 12 बजे ड्रा डाले जाएंगे.चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी.आगामी 23 और 24 को प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे प्रतियोगिता होगी. इस चैंपियनशिप में प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे मेडल सेरेमनी आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया जाएगा.उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एथलेटिक्स स्टेडियम के डोरमेट्री में तथा तकनीकी पदाधिकारियों के रहने की व्यवस्था भी बीआईपी गेस्ट हाउस फ्लैट्स में की जाएगी.

झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अनुरोध किया गया है. लेकिन अभी तक उनकी सहमति प्राप्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहेंगे एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे.


आम सभा का भी होगा आयोजन

इस अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि मेडिकल सहायता के लिए प्लस हॉस्पिटल से एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया है. जिसमे प्लस हॉस्पिटल की सहमति मिलने की संभावना है.

रांची : 20 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 25 मार्च तक झारखंड के राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 900 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-5 महीने में 1200 किलोमीटर पैदल चलकर धनबाद पहुंचा शख्स, जानें पूरी कहानी


चैंपियनशिप के समन्वयक उदय साहू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस प्रतियोगिता में कुछ कम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लेकिन चैंपियनशिप 21 मार्च से शुरू हो जाएगी. साहू ने बताया कि चैंपियनशिप में सानसाउ एवं ताऊलू के तकरीबन 70 पदाधिकारी भाग लेंगे.इसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारी भी रहेंगे. वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने सभी इकाइयों को इस बात का निर्देश दिया है कि प्रत्येक खिलाड़ी एवं पदाधिकारी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा कर ही चैंपियनशिप में भाग लें.

यह है कार्यक्रम

साहू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप के लिए कॉम्प्लेक्स से सम्बंधित सभी जगहों को सेनेटाइज किया जाएगा. चैंपियनशिप में टीम 20 मार्च से ही आना शुरू कर देंगी और 21 मार्च को प्रात: 6 बजे से खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा. उसके बाद फिर अपराह्न 12 बजे ड्रा डाले जाएंगे.चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी.आगामी 23 और 24 को प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे प्रतियोगिता होगी. इस चैंपियनशिप में प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे मेडल सेरेमनी आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किया जाएगा.उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एथलेटिक्स स्टेडियम के डोरमेट्री में तथा तकनीकी पदाधिकारियों के रहने की व्यवस्था भी बीआईपी गेस्ट हाउस फ्लैट्स में की जाएगी.

झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अनुरोध किया गया है. लेकिन अभी तक उनकी सहमति प्राप्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहेंगे एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे.


आम सभा का भी होगा आयोजन

इस अवसर पर वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि मेडिकल सहायता के लिए प्लस हॉस्पिटल से एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया है. जिसमे प्लस हॉस्पिटल की सहमति मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.