रांची: झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. आम और खास सभी इस संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. राज्य में बेड की भी कमी होने लगी है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार राज्य में नए 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने जा रही है. राज्य में बेड की संख्या बढ़ने से मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढे़ं: सेना के अधिकारियों के साथ सीएम हेमंत ने की बैठक, कोरोना की जंग में मांगा सहयोग
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के इस विकट काल में लोगों को मदद मिल सके इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. राज्य में नये 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. रांची में भी अलग से 300 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए हैं और 300 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की ओर हम बढ़ रहे हैं. कोरोना से जीतेंगे हम.
मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,969 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,703 मरीज मिले हैं.