रांची: सिल्ली स्टेडियम में मंगलवार को 14वां राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस अवसर पर बच्चियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली विधायक और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में 30 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
नेशनल के लिए खिलाड़ियों का चयन
झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 150 तीरंदाज प्रतिभागियों ने नेशनल तीरंदाज में चयनित होने के लिए खूब मेहनत की और कई प्रतिभागियों ने अचूक निशाना लगाकर आगामी मार्च में होने वाले नेशनल तीरंदाज प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली. विजयी खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार दे कर राज्य स्तरीय तीरंदाज संघ की ओर से सम्मानित किया गया. बिरसा मुंडा आर्चरी सिल्ली एकेडमी की अध्यक्ष नेहा महतो ने प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री से तारीफ के बाद सम्मानित हुई सविता
दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड के सिल्ली, रांची, बोकारो, साहिबगंज, सरायकेला जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौके सिल्ली विधानसभा की बेटी सविता कुमारी को विशेष तौर पर आजसू सुप्रीमो और तीरंदाजी सिल्ली एकेडमी की अध्यक्ष नेहा महतो ने पुरस्कृत किया. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने लाइव-शो के दौरान साविता कुमारी की तारीफ किया था. तीरंदाजी सिल्ली एकेडमी की ओर से सविता को दस हजार रुपये नगद और शॉल देकर सम्मानित किया. सविता कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा है.
कई खिलाड़ी रहे मौजूद
नेहा महतो ने बताया कि सिल्ली में राज्य स्तरीय तीरंदाज प्रतियोगिता का आयोजन सफल रहा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीरंदाजों को राष्ट्रीय स्तर की मार्च महीने में होने वाली तीरंदाज प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी नेशनल लेवल पर भी झारखंड आर्चरी का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर झारखंड तीरंदाजी संघ के सह सचिव हरेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानू हांसदा, भगवती चानू, जिला परिषद बिना देवी, गौतम साहू सुनील सिंह उपस्थित रहे.