रांची: झारखंड सरकार ने सरेंडर पॉलिसी के तहत 14 उग्रवादियों को अनुदान राशि देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. वहीं, पॉलिसी के तहत 12 भाकपा माओवादी समेत दो अन्य संगठन के उग्रवादियों को पैसे मिलेंगे.
बता दें कि झारखंड सरकार ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के सरेंडर करने वाले भाकपा माओवादियों के 12 और दो अन्य उग्रवादी के 1-1 नक्सलियों को राज्य सरकार के सरेंडर एंड रिहैबिलिटेशन पॉलिसी के तहत पुनर्वास अनुदान की राशि देने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है. इनमें से 2 उग्रवादियों को 4-4 लाख और 11 उग्रवादियों को दो- दो लाख जबकि एक को ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रीजनल कमेटी के सदस्य और चतरा जिले के कुंडा थाना के जोगिया के निवासी जवाहर यादव उर्फ नकुल यादव और झारखंड जनमुक्ति परिषद उग्रवादी के जोनल कमांडर राजेंद्र उरांव और संतोष को प्रत्यर्पण और पुनर्वास नीति के तहत चार 4-4 लाख की राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री और पारा शिक्षक प्रतिनिधियों की हुई विशेष बैठक, स्थायीकरण का मामला भेजा गया कैबिनेट
भाकपा माओवादी के 10 उग्रवादियों को मिलेंगे 2-2 लाख
भाकपा माओवादी के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में एरिया कमांडर और चतरा जिले के प्रतापपुर थाना के निवासी विलास गंजू, एरिया कमांडर रामधनी खेरवार, जोनल कमांडर प्रकाश उरांव, सब जोनल कमांडर हरेंद्र उरांव समेत कुल 11 को 2-2 लाख मिलेंगे.
जेजीएमपी के एक उग्रवादी को भी अनुदान राशि देने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
जेजेएमपी के रीजनल कमेटी सदस्य और लोहरदगा के बगरू थाना के मनजीत साहू को पुनर्वास अनुदान के तौर पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, भाकपा माओवादी सुखराम खेरवार को 2 लाख रुपये पुनर्वास अनुदान और आत्मसमर्पण करने के दौरान जिला स्तर से भुगतान की गई 50 हजार की राशि का समायोजन करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने स्वीकृत कर दिया है.